# WWE को हील सुपरस्टार्स की सख्त जरूरत है
सुपरस्टार शेक-अप के बाद भी WWE लगातार मुसीबतों में घिरी रही है। डेनियल ब्रायन का चोटिल होना WWE के लिए बहुत बड़ा झटका है। अब स्मैकडाउन के पास कोई बड़ा हील सुपरस्टार नहीं है।
डेनियल की गैरमौजूदगी में अब बागडोर केविन ओवेंस के हाथों में सौंपी गई है। जिस तरह कंपनी के बड़े अधिकारी डेनियल ब्रायन की चोट को छुपाने की कोशिश करते आए हैं, उससे तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि उनकी चोट काफी गंभीर है। गंभीर चोट के कारण उन्हें वापसी करने में महीनों का वक़्त लग सकता है।
डीन एम्ब्रोज़ पहले भी स्मैकडाउन में काम कर चुके हैं और पूर्व चैंपियन भी रहे हैं। जॉन मोक्सली का रिंग में वापसी का टीज़र देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो WWE में बड़े हील सुपरस्टार की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को जल्द छोड़ देना चाहिए