# पहले भी दे चुके थे अपने पुराने किरदार की वापसी के संकेत
Ad

डीन एम्ब्रोज़ ने 'The Shield's Final Chapter' में द शील्ड का हिस्सा रहते हुए WWE को अलविदा कहा था। अपने आख़िरी मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वो फैंस को कभी निराश नहीं करना चाहते और जब जरूरत पड़ेगी वो रिंग में दिखाई देंगे।
Ad
एम्ब्रोज़ ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति शिद्दत से अपने सपनों का पीछा करे, तो उसे जरूर एक दिन सफलता हाथ लगेगी।
डीन एम्ब्रोज़ पहले भी अपने नए किरदार को लोगों के सामने रखने की कोशिश कर चुके हैं। परन्तु जॉन मोक्सली की महीनों पहले वापसी का कोई मतलब नहीं रह जाता। अभी की परिस्थितियों को देखते हुए डीन एम्ब्रोज़ उस स्थिति में पहुंच चुके हैं, जब वो अपने पुराने किरदार को रिंग में वापस ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज़ ने कहा मुझे कोई खरीद नहीं सकता
Edited by PANKAJ JOSHI