#2 सैथ रॉलिंस को फिर से तैयार करना
पिछले साल दिसंबर महीने के अंदर सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लिया था। हील टर्न लेने के बाद उन्होंने अपना ग्रुप बनाया और इस ग्रुप में ऑथर्स ऑफ पेन एवं बडी मर्फी शामिल हुए। रेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस और द आर्किटेक्ट के बीच मैच हुआ। इस मैच में सैथ रॉलिंस की मदद के लिए उनके ग्रुप का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद इन बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैं
इन सब चीजों को देखकर लग रहा है कि कंपनी सैथ रॉलिंस के हील किरदार को जारी रखेगी लेकिन आने वाले समय में किसी सुपरस्टार के साथ अब वह शायद अकेले ही मैच लड़े ताकि उन्हें फिर से फैंस के बीच लोकप्रिय बनाया जा सके।
#1 केविन को उनका रेसलमेनिया पल देने के लिए
केविन के NXT ब्रांड से मेन रोस्टर में आकर बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन उन्हें उनका कोई बड़ा रेसलमेनिया पल नहीं मिला। द आर्किटेक्ट ने इस मैच के दौरान पूरी कोशिश कि वह यह मैच जीत जाए ताकि केविन को उनका रेसलमेनिया पल न मिले लेकिन सैथ रॉलिंस इसमें कामयाब नहीं हुए।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
इस मैच की शुरुआत में केविन ओवेंस को डिस्क्वालिफिकेशन जरिए जीत मिली। इसके बाद जब रॉलिंस रिंग से बाहर जा रहे थे तब केविन ने उन्हें नो डिसक्वालिफिकेशन और नो रूल्स मैच के लिए चैलेंज किया। इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच फिर एक मैच देखने को मिला और केविन ने जीत हासिल कर अपना रेसलमेनिया पल हासिल कर लिया।