5 कारणों से लैसनर को Royal Rumble में यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए 

Image result for brock lesnar universal championship

#1 ड्रू मैकइंटायर

Related image

ड्रू मैकइंटायर इस समय रॉ के सबसे बड़े हील रैसलर बने हुए हैं। उन्होंने कंपनी में कई बड़े रैसलर्स हराया है। उन्हें रॉ में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन सिर्फ कुछ समय में ही उन्होंने अपना नाम बना लिया है।

खुद विंस मैकमैहन उनसे काफी प्रभावित हुए हैं। इस बात को बताने की जरूरत नहीं है कि वह अपने पसंदीदा रैसलर को कितना बड़ा पुश देते हैं।

मैकइंटायर ने कुछ महीनों पहले ही रॉ में कर्ट एंगल को हराया था। कंपनी के इस फैसले ने भी फैंस को काफी चौंका दिया था। अगर मैकइंटायर रैसलमेनिया में लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो उनका करियर बन जाएगा। ऐसा होने की सम्भावना भी काफी ज्यादा है।

अबतक मैकइंटायर ने रॉ में जो कुछ भी किया है उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उन्होंने चैंपियनशिप जीतने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसा हो सकता है कि मैकइंटायर रॉयल रंबल में स्ट्रोमैन पर हमला करके उनकी हार का कारण बने और इसके बाद लैसनर पर हमला करें। इससे इन दोनों रैसलर्स के बीच बड़ी ही आसानी से दुश्मनी शुरू हो जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now