इस हफ्ते रॉ में मिक फोली रिंग में एक नया टाइटल लेकर आए, जिसे WWE 24/7 नाम दिया गया है। इसके नियम उसी तरह हैं, जैसे हार्डकोर चैंपियनशिप के हुआ करते थे, केवल नाम बादल दिया गया है।
यह एक ऐसा टाइटल है जिसे WWE का कोई भी रैसलर अपने नाम कर सकता है, फिर चाहे वो रॉ, स्मैकडाउन, 205, NXT या फिर NXT UK ही क्यों ना हो। इसका सबसे बड़ा और दिलचस्प नियम यह है कि कोई भी रैसलर इसे कहीं भी जीत सकता है।
आपको याद दिला दें कि टाइटस ओ'नील पहले 24/7 चैंपियन बने थे किन्तु एक मिनट भी पूरा नहीं हुआ था कि रॉबर्ट रूड ने उन्हें पिन कर यह टाइटल अपने नाम किया। बस इसके बाद क्या था, पूरा मिड-कार्ड रोस्टर रूड को पिन करने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ा और आर ट्रुथ ने उन्हें पिन कर चैंपियनशिप अपने नाम की है।
हम ऐसे पाँच कारणों पर चर्चा करने वाले हैं, आख़िर क्यों फैंस को पहली ही रात तीन अलग-अलग 24/7 चैंपियन देखने को मिले।
#5 दिखाने के लिए कि ये अनिश्चितताओं से घिरी हुई चैंपियनशिप है
नियमों को देखकर दो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि यह निश्चित नहीं है कि टाइटल कितने समय तक किसी एक रैसलर के पास रहेगा। इसलिए पहली ही बार में फैंस को तीन अलग-अलग चैंपियंस देखने को मिले।
ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि वाइल्ड कार्ड रूल को ध्यान में रखते हुए यह नया टाइटल लॉन्च किया गया है। 24/7 का पूरा फोकस पूरी मिड-कार्ड डिवीज़न को पुश देने का भी हो सकता है। WWE को यह भी ध्यान रखना होगा कि हर सप्ताह नया चैंपियन देखना इस नए टाइटल को लोगों के लिए मज़ाक बना सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं