WWE द्वारा हाल ही में आयोजित स्मैकडाउन का एपिसोड बहुत अच्छा था। इस एपिसोड में सभी प्रो रेसलिंग फैंस को अच्छे मैच और कुछ बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिले। इसके साथ ही इस एपिसोड में फैंस को नए टैग टीम चैंपियंस भी देखने को मिले और कंपनी के इस फैसले ने सभी फैंस को चौंका दिया।
स्मैकडाउन के एपिसोड के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट सोलो मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंदर जे उसो, द मिज़ और बिग ई हिस्सा लिया। इस मैच के अंदर द मिज़ ब्लू ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए। इस ट्रिपल थ्रेट सोलो मैच के अंदर बिग ई ने जीत हासिल की और इस प्रकार एक बार फिर न्यू डे टैग टीम चैंपियंस बन गई है।
यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी
इस आर्टिकल में उन 5 बड़े कारणों पर बात करेंगे कि क्यों न्यू डे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही।
#5 इतिहास को फिर से लिखने के लिए
न्यू डे ने जब टैग टीम के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब से लेकर अभी तक यह टैग टीम रेसलिंग बिजनेस में अपना नाम बनाने में कामयाब रही है। अपने बेहतरीन प्रदशर्न से अब यह टैग टीम कंपनी की सबसे बेहतरीन टैग टीम की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इस टैग टीम ने 2016 में कंपनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया जब इस टैग टीम ने कंपनी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियंस को अपने पास रखना का रिकॉर्ड बनाया।
अभी तक नई डे 8 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुकी है। वहीं दूसरे ओर कंपनी की सबसे बेहतरीन टैग टीम द डडली बॉयज ने WWE में अभी तक 9 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। शायद कंपनी ने यह फैसला इस लिए ताकि वह न्यू डे को कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाली टीम बनाना चाहती है।
#4 बेबीफेस टैग टीम की कमी
पिछले कुछ समय महीनों से कंपनी की क्रिएटिव टीम स्मैकडाउन टैग टीम डिवीजन पर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है और इस वजह से अब ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन में कोई न्यू डे के अलावा कोई भी बड़ी बेबीफेस टैग टीम नहीं है। इस ब्रांड में कोई और बेहतरीन टैग टीम नहीं है जो हील टीम मिज़ और मॉरिसन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो सके।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं