पिछले साल WWE ने सर्वाइवर सीरीज में NXT को शामिल कर इतिहास रच दिया था। कंपनी की तीनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबले लड़े गए थे। फैंस को उम्मीद थी कि इस साल भी उन्हें सर्वाइवर सीरीज में NXT सुपरस्टार्स के कुछ धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
लेकिन हाल ही में पुष्टि की गई है कि इस साल केवल रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड्स ही शो का हिस्सा बनने वाली हैं। इसका एक कारण COVID-19 को भी कहा जा सकता है क्योंकि NXT सुपरस्टार्स को स्टोरीलाइंस में शामिल करने के लिए पर्याप्त समय ना होने और परिस्थितियों के अनुकूल ना होने के कारण NXT को शो से नहीं जोड़ा गया।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो विंस मैकमैहन WWE कमेंट्री के दौरान सुनना पसंद नहीं करते
खैर कारण जो भी रहा हो लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 संभावित वजहों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि सर्वाइवर सीरीज 2020 में NXT को क्यों नहीं जोड़ा गया है।
WWE सर्वाइवर सीरीज की समयसीमा को घटाने के लिए
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि WWE ने पिछले कुछ महीनों से पीवीवी की समयसीमा को कम कर दिया है। WWE पेबैक में केवल 7 मैच हुए, क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच कार्ड में चैंपियंस के अलावा अन्य सुपरस्टार्स को जगह नहीं मिली और हैल इन ए सैल के लिए भी केवल 5 मैचों की पुष्टि की गई थी, हालांकि शो के दिन कार्ड में 2 अन्य मुकाबलों को भी जोड़ दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं
इस साल रेसलमेनिया 36 की समयसीमा को भी घटाने के लिए उसे 2 दिन में बांट दिया गया था। इसी तरीके से सर्वाइवर सीरीज 2020 की समयसीमा को इस बार कम किया जा सकता है।
पिछले साल तीनों ब्रांड्स के बीच हुए दोनों 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच करीब आधे-आधे घंटे तक चले थे। लेकिन इस बार शो में तीसरी ब्रांड का सम्मिलित ना होना दर्शाता है कि WWE सर्वाइवर सीरीज को कम समय के अंदर खत्म करने का प्लान तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब डबल्यूडबल्यूई सुपरस्टार्स ने अन्य रेसलर्स को डरा दिया