5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Survivor Series में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं

रोमन रेंस और अंडरटेकर
रोमन रेंस और अंडरटेकर

सर्वाइवर सीरीज WWE के इतिहास का दूसरा सबसे पुराना पीपीवी रहा है और इस मामले में सर्वाइवर सीरीज से आगे केवल रेसलमेनिया का नाम आता है। इसे WWE द्वारा आयोजित किए जाने वाले 5 सबसे बड़े इवेंट्स में भी शामिल किया जाता है। जिनमें रेसलमेनिया, रॉयल रंबल, समरस्लैम और मनी इन द बैंक शामिल हैं।

इस साल WWE, सर्वाइवर सीरीज के 34वें संस्करण का आयोजन करने वाला है और इसकी शुरुआत साल 1987 में हुई थी। इस इवेंट में अंडरटेकर भी एंट्री लेने वाले हैं जिन्हें WWE के साथ जुड़े 30 साल पूरे हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो WWE सर्वाइवर सीरीज की रॉ टीम का हिस्सा हो सकते हैं

इस पीपीवी का इतिहास बहुत पुराना रहा है, इसलिए संभव ही सुपरस्टार्स ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है।

पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स- 5 जीत

इस लिस्ट में मिकी जेम्स अकेली ऐसी सुपरस्टार रही हैं जिन्हें आज तक WWE सर्वाइवर सीरीज में हार नहीं मिली है। उनके इस सफर की शुरुआत साल 2006 से शुरू हुई जब उन्होंने लिटा को हराया था, उसके एक साल बाद 10 विमेंस टैग टीम मैच का हिस्सा रहीं और इस बात भी उनकी टीम विजयी साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले 5 बड़े टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं

2008 में मिकी टीम रॉ का हिस्सा रहीं, जिसे टीम स्मैकडाउन के खिलाफ 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जीत मिली थी। वहीं उससे अगले साल भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा और टीम मिकी को टीम मिशेल के खिलाफ 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जीत मिली थी।

उन्होंने WWE सर्वाइवर सीरीज में अपना आखिरी मैच साल 2018 में लड़ा। जिसके 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में वो टीम रॉ का हिस्सा रहीं और इस बार भी उनकी ही टीम को जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे अंडरटेकर को सर्वाइवर सीरीज के लिए बुक किया जा सकता है

7)रोमन रेंस- 5 जीत

रोमन रेंस ने साल 2012 में द शील्ड के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और आज वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। पिछले करीब 1 दशक में वो सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के 7 मैचों का हिस्सा रह चुके हैं।

इन 7 में से 5 में उन्हें जीत मिली और 2 में हार। अब सर्वाइवर सीरीज 2020 में उन्हें 14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन की चुनौती से पार पाना है।

6)रे मिस्टीरियो- 5 जीत

रे मिस्टीरियो WWE के लैजेंड सुपरस्टार्स में से एक हैं। अपने लंबे करियर में वो सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के 11 मैचों में भाग ले चुके हैं, जिनमें उन्हें 5 में जीत और 6 में हार मिली।

उन्होंने अभी तक अपना आखिरी सर्वाइवर सीरीज मैच 2019 में लड़ा, जिसमें उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।

5)डॉल्फ जिगलर- 8 जीत

डॉल्फ जिगलर का WWE करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वो पिछले कई सालों से WWE के सबसे विश्वसनीय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और सर्वाइवर सीरीज के 10 मैचों में भाग ले चुके हैं।

उन्हें इन 10 मैचों में से 8 में जीत और 2 में हार झेलनी पड़ी है। इन दिनों उन्होंने रॉबर्ट रूड के साथ टीम बनाई हुई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।

4)रैंडी ऑर्टन- 8 जीत

2003 से लेकर 2005 तक रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज के 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाते आ रहे थे।

हाल ही में ड्रू मैकइंटायर को हराकर चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज के 14 मैचों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें उन्हें 8 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।

3)बिग शो- 8 जीत

बिग शो और रैंडी ऑर्टन के सर्वाइवर सीरीज रिकॉर्ड में केवल एक हार का फर्क है। वो सर्वाइवर सीरीज के मैचों में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके हैं।

साल 1999 से हुई इस सफर की शुरुआत से लेकर अभी तक वो 15 बार WWE सर्वाइवर सीरीज रिंग में उतर चुके हैं। 8 बार जीत और 7 बार हार के साथ उन्हें बैकस्टेज लौटना पड़ा था।

2)केन

केन के WWE सर्वाइवर सीरीज के सफर की शुरुआत साल 1995 से हुई थी। सबसे ज्यादा सर्वाइवर सीरीज मैच लड़ने के मामले में वो शॉन माइकल्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

17 मैचों में 8 जीत, 7 हार और उनके 2 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे। वो WWE टीवी पर आखिरी बार जनवरी 2020 में नजर आए जब उनपर द फीन्ड ने अटैक कर दिया था।

1)अंडरटेकर

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

इस साल सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर WWE के साथ अपने 30 साल के सफर को सेलिब्रेट करने के लिए वापस आ रहे हैं। हालांकि हाल ही में उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा भी की थी, इसलिए संभावनाएं बहुत कम हैं कि वापसी के बाद वो कोई मैच लड़ेंगे।

अपने करियर में उन्होंने WWE सर्वाइवर सीरीज में 18 मैच लड़े, जिनमें उन्हें 13 में जीत और 5 में हार मिली थी।