5 कारण क्यों ओटिस और मैंडी रोज साल 2020 में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करेंगे

मैंडी रोज़ और ओटिस
मैंडी रोज़ और ओटिस

आज ओटिस डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस के सबसे पसंदीदा और चहेते सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। वो इससे पहले अमेच्योर रेसलिंग किया करते थे और उन्होंने साल 2014 में पैन-अमेरिकन चैंपियनशिप की ग्रीको-रोमन स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीता हुआ है।

खैर, इन दिनों वो पूर्व फिटनेस मॉडल और बॉडी-बिल्डर मैंडी रोज़ के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और स्टोरीलाइन के मुताबिक मैंडी उनके लिए किसी ड्रीम गर्ल से कम नहीं हैं। WWE में इस तरह की स्टोरीलाइंस पहले भी काफी सफलता प्राप्त कर चुकी हैं इसलिए अब उम्मीद बढ़ने लगी हैं कि ओटिस और मैंडी को भी इसी दौरान बड़ा पुश मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के साथ मुकाबला बिल्कुल नहीं होना चाहिए

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो इन दोनों को फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स बनाते हैं और क्यों ये साल 2020 के WWE के उभरते हुए सितारे हैं।

# ओटिस की शराफत फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है

ओटिस
ओटिस

हाल ही में WWE ने रुसेव, बॉबी लैश्ले और लाना के बीच लव ट्रायंगल बनाकर कुछ इसी तरह का प्रयोग किया था लेकिन इसे दुनिया भर से आलोचनाओं का शिकार होने पड़ा। उस फ्यूड की तुलना ओटिस और मैंडी रोज़ की कहानी से की जाए तो इन दोनों में बहुत अंतर देखा जा सकता है।

इसमें जो बात फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है वो इन दोनों की शराफत है और दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन एक हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में ओटिस ने डॉल्फ जिगलर और मैंडी को साथ बैठे देख लिया था, जिससे इस कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है।

अब आने वाले एपिसोड्स में देखना दिलचस्प होगा कि ओटिस की शराफत उनसे क्या-क्या करवाती है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# दूसरों की बातों पर ध्यान ना देकर मैंडी ने खुद में किया सुधार

youtube-cover

मैंडी रोज़ ने साल 2015 में अपना प्रो रेसलिंग डेब्यू किया था और उस समय उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लोगों का मानना था कि मैंडी के पास एक खूबसूरत चेहरे के अलावा कुछ नहीं है और वो प्रो रेसलिंग रिंग में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगी।

पिछले करीब 5 सालों से मैंडी ने इन आलोचनाओं को किनारे रख खुद में सुधार करने पर ज्यादा फ़ोकस किया है। इसी का नतीजा है कि अब वो बड़ा पुश मिलने की हक़दार बन गई हैं।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 से पहले ड्रू मैकइंटायर के लिए 5 बड़ी स्टोरीलाइंस

# परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग

youtube-cover

कैमरे के सामने कॉमेडी करना और उससे फैंस को हंसाना सबसे ज्यादा कठिन कामों में से एक होता है। यही चीज ओटिस और मैंडी को खास बना रही है कि इनकी कॉमेडी की टाइमिंग अभी तक अधिकतर मौकों पर परफेक्ट ही रही है।

ओटिस द्वारा मैंडी से अपने दिल की बात ना कह पाना और मैंडी के रिएक्शन लगातार हंसी का पात्र बनते आ रहे हैं। ये मानने वाली ओटिस अपने साथ-साथ दूसरों को भी आगे लेकर चलने में सक्षम हैं और इस स्टोरीलाइन ने ये साबित भी कर दिया है।

# कैरेक्टर डेवलपमेंट

youtube-cover

काफी लोगों का मानना है कि प्रो रेसलिंग में कैरेक्टर डेवलपमेंट से किसी सुपरस्टार का काम ज्यादा मायने रखता है। लेकिन ये भी मानने वाली बात है कि लोगों को सुपरस्टार्स का कैरेक्टर भी उतना ही पसंद या नापसंद होता है जितना उनका इन रिंग परफॉरमेंस।

ओटिस और मैंडी दोनों रिंग में अच्छे हैं और साथ ही साथ दोनों ये भी जानते हैं कि फैंस को किस तरह खुद से जोड़े रखा जाए। खास बात ये है कि ये दोनों ही एक-दूसरे को पुश दिलाने में फायदा पहुंचा रहे हैं, जो इन दोनों के करियर के लिए बेहद अहम है।

ये भी पढ़ें: फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स को WWE में कौन लाया था

# ओटिस टॉप-लेवल सुपरस्टार्स को कड़ी चुनौती दे सकते हैं

youtube-cover

इस कॉमेडी अंदाज के कारण ओटिस की अमेच्योर रेसलिंग स्किल्स कहीं ना कहीं दब कर रह गई हैं। जो लोग उन्हें NXT से फॉलो करते आ रहे हैं वो जानते हैं कि उनकी रेसलिंग स्किल्स किस स्तर की हैं और मेन रोस्टर में भी वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं।

हैवी-वेट होने के बावजूद उनके कुछ मूव्स उन्हें एक शानदार एथलीट बनाने के लिए काफी हैं और अगर उन्हें एक अच्छे स्टोरीलाइन बिल्ड-अप से वो बड़ा सुपरस्टार बनने का भी औदा रखते हैं।

Quick Links