#2.फुल-टाइम रैसलर ने पार्ट-टाइमर को हराया
WWE यूनिवर्स एक ऐसे लोगों का समूह है कि अगर WWE में उन्हें कोई बात अच्छी नहीं लगती तो वो यह सुनिश्चित करेंगे कि वो बात आपको पता चल जाए।
WWE यूनिवर्स की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि पार्ट-टाइम रैसलर्स जैसे कि द अंडरटेकर, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर को WWE में फुल-टाइम रैसलर्स से ज्यादा तवज्जो मिलती है।
हालांकि, ऑर्टन अब पहले जितनी रैसलिंग नहीं करते हैं, फिर भी उन्हें एक फुल-टाइम रैसलर माना जाता है, जबकि ट्रिपल एच साल में दो-से-तीन बार ही WWE में रैसलिंग करते हुए नजर आते हैं।
रैंडी ऑर्टन की ट्रिपल एच पर इस जीत के जरिए WWE दर्शकों को यह बताना चाहती है कि वह अभी भी फुल-टाइम रैसलर को पार्ट-टाइम रैसलर से ज्यादा तवज्जो देती है। ऑर्टन की जीत WWE में लॉकर रूम में मौजूद सभी फुल-टाइम रैसलर के लिए संदेश है, जहां कई रैसलर WWE छोड़ने का विचार कर रहे हैं, कंपनी चाहती है कि वो यहाँ रुके।