#2 इस लड़ाई को पर्सनल बनाने के लिए
जब एक लड़ाई में व्यक्तिगत एंगल भी जोड़ दिया जाए तो उससे सबको फायदा ही होता है। इस समय की कहानी के आधार पर रैंडी और ऐज काफी अच्छा काम कर रहे हैं, और चूँकि ऑर्टन के हील किरदार ने उसे फायदा पहुंचाया है तो रैंडी की तारीफ होनी चाहिए। वैसे आप बॉबी और रुसेव वाली कहानी को भी पर्सनल कह सकते हैं लेकिन उसमें किरदार उस तरह से नहीं दिखाए गए थे जैसा इस कहानी में हो रहा है।
ये भी पढ़ें; 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया
#1 रैंडी ऑर्टन को एक विलन के तौर पर काफी फायदा पहुंचाता है
रैंडी ऑर्टन का विलन किरदार उनके लिए फायदेमंद रहा है और इस कहानी में उन्होंने इसका एकदम सही प्रदर्शन किया है। इसमें दोराय नहीं कि रैंडी एक हील और बेबीफेस के तौर पर हिट हैं लेकिन कोई भी इनके उस हील किरदार का मुकाबला नहीं कर सकता जो ये अब कर रहे हैं।
Edited by Ankit