5 कारण क्यों Clash of Champions 2019 में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बनना जरुरी है  

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

#4. रैंडी ऑर्टन इस वक़्त सबसे बड़े हील है

द वाईपर मेगास्टार हैं
द वाईपर मेगास्टार हैं

साल 2002 WWE और विंस मैकमैहन के लिए काफी अच्छा साल रहा। इस साल कंपनी को 4 ऐसे रेसलर्स मिले जो कि न केवल आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बने बल्कि इनमें से दो को मूवी इंडस्ट्री में भी सफलता मिली।

ये 4 सुपरस्टार्स हैं- रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर। इन 4 सुपरस्टार्स में 2 पार्ट-टाइमर्स हैं, 1 रिटायर हो चुका है और 1 सुपरस्टार अभी भी एक्टिव हील है और वह सुपरस्टार हैं रैंडी ऑर्टन।

ऑर्टन अभी भी फुल-टाइम रेसलिंग करते हैं और नियमित रूप से टीवी पर नजर आते हैं। वह सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे और उन्होंने WWE में लगभग सभी चीज हासिल कर लिया है। इसके अलावा वह इस वक़्त सबसे बड़े एक्टिव सुपरस्टार हैं और क्लैश ऑफ़ चैंपियन में उनको चैंपियन बनाने का निर्णय WWE के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।