5 कारण क्यों Clash of Champions 2019 में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बनना जरुरी है  

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन, कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। ऑर्टन की बात करे तो वह पहले भी इस चैंपियनशिप को कई बार जीत चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने रेसलमेनिया के मेन इवेंट में इस चैंपियनशिप को डिफेंड भी किया है।

कोफ़ी किंग्सटन काफी लंबे समय से WWE में हैं और अपने करियर के दौरान उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की है और इस दौरान उनका सामना कई बड़े सुपरस्टार्स से हुआ है। कोफ़ी ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। वह अब तक कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने इस चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं और अब समय आ गया है कि कोई दूसरा सुपरस्टार ब्लू ब्रांड के टॉप प्राइज पर कब्ज़ा जमाए।

वह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रैंडी ऑर्टन होने चाहिए और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों कोफ़ी किंग्सटन को हराकर रैंडी ऑर्टन को नया WWE चैंपियन बनना चाहिए।

#5. कोफ़ी के चैंपियनशिप रन से दर्शक अब पक चुके हैं

कोफ़ी किंग्सटन
कोफ़ी किंग्सटन

कोफ़ी किंग्सटन को उनके चैंपियन बनने के शुरुआती दिनों में ऐसे विरोधी नहीं मिले जो उन्हें टक्कर दे सके। कोफ़ी ने अब तक केविन ओवेंस, डॉल्फ़ जिगलर और समोआ जो जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया।

इनमें से कोई भी सुपरस्टार उनके टाइटल के लिए खतरा नहीं था। कोफ़ी से फ्यूड के समय ओवेंस ने इंजरी से वापसी की ही थी, डॉल्फ़ जिगलर उस वक़्त कोफ़ी को हराकर नए चैंपियन बनने लायक नहीं थे और समोआ ने लगातार कई मैच हारने के बाद कोफ़ी का सामना किया था।

समरस्लैम में ऑर्टन के खिलाफ मैच के दौरान कोफ़ी को दर्शकों से काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। वह चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं, लेकिन उनका यह टाइटल रन उस स्तर का नहीं है जिसकी दर्शकों ने उम्मीद की थी। इसलिए, क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में ऑर्टन का चैंपियनशिप जीतना बहुत जरुरी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4. रैंडी ऑर्टन इस वक़्त सबसे बड़े हील है

द वाईपर मेगास्टार हैं
द वाईपर मेगास्टार हैं

साल 2002 WWE और विंस मैकमैहन के लिए काफी अच्छा साल रहा। इस साल कंपनी को 4 ऐसे रेसलर्स मिले जो कि न केवल आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बने बल्कि इनमें से दो को मूवी इंडस्ट्री में भी सफलता मिली।

ये 4 सुपरस्टार्स हैं- रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर। इन 4 सुपरस्टार्स में 2 पार्ट-टाइमर्स हैं, 1 रिटायर हो चुका है और 1 सुपरस्टार अभी भी एक्टिव हील है और वह सुपरस्टार हैं रैंडी ऑर्टन।

ऑर्टन अभी भी फुल-टाइम रेसलिंग करते हैं और नियमित रूप से टीवी पर नजर आते हैं। वह सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे और उन्होंने WWE में लगभग सभी चीज हासिल कर लिया है। इसके अलावा वह इस वक़्त सबसे बड़े एक्टिव सुपरस्टार हैं और क्लैश ऑफ़ चैंपियन में उनको चैंपियन बनाने का निर्णय WWE के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

#3. ऑर्टन को टाइटल पिक्चर में वापसी करने की जरुरत है

उनको चैंपियनशिप जीते हुए काफी वक़्त हो चुका है
उनको चैंपियनशिप जीते हुए काफी वक़्त हो चुका है

रैंडी ऑर्टन 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। अपने करियर के दौरान वाइपर इसके अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। लेकिन अब उनको चैंपियन बने हुए काफी वक़्त हो चुका है।

वह आखिरी बार पिछले साल चैंपियन( यूएस चैंपियन) बने थे और रेसलमेनिया 34 में इसे गंवाने के बाद वह जैफ हार्डी, रे मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड कर चुके हैं। उन्होंने शो ऑफ़ शोज में एक साधारण मैच लड़ा और इसके अलावा इस साल वह कई पीपीवी का हिस्सा नहीं थे।

वाइपर अपने करियर के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ हार उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। अगर वह इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप जीतते हैं तो वह एक बार फिर टाइटल पिक्चर और मेन इवेंट पिक्चर में शामिल हो जाएंगे।

#2. WWE टाइटल की प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ाने के लिए

ऑर्टन WWE चैंपियनशिप का खोया हुआ गौरव वापस लाएंगे
ऑर्टन WWE चैंपियनशिप का खोया हुआ गौरव वापस लाएंगे

एजे स्टाइल्स को हराने और हील टर्न लेने के बाद, नए डेनियल ब्रायन अपना कस्टम WWE चैंपियनशिप बेल्ट लेकर आए जो कि लकड़ी से बना था और उन्होंने असली बेल्ट को कूड़े में फेंक दिया था।

WWE टाइटल का इतिहास काफी शानदार रहा है और इंडस्ट्री में इसे सबसे प्रतिष्ठित टाइटल माना जाता है और इस कूड़े में फेंकना सही नहीं था।

रेसलमेनिया 35 में चैंपियन बनने के बाद कोफ़ी WWE चैंपियनशिप का खोया हुआ गौरव नहीं लौटा पाए क्योंकि उन्होंने अपना ज्यादातर वक़्त मिड-कार्ड में बिताया है और इसके अलावा वह द न्यू डे के साथ कॉमेडी सैगमेंट का हिस्सा रहे हैं। इस वक़्त कंपनी में काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि इस चैंपियनशिप का खोया हुआ गौरव लौटा सकते हैं और रैंडी ऑर्टन भी इन्हीं सुपरस्टार्स में से एक हैं।

#1. ब्रांड को आगे बढ़ाना

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

स्मैकडाउन लाइव अक्टूबर में फॉक्स का हिस्सा बनने जा रहा है और WWE को एक ऐसे लोकप्रिय सुपरस्टार की जरुरत है जो कि ब्लू ब्रांड का चेहरा बनकर हर हफ्ते और अधिक दर्शकों का ध्यान इस शो की तरफ आकर्षित करने का काम करे।

रैंडी ऑर्टन काफी लोकप्रिय हैं और कई लोग उनके नाम से ही उन्हें और उनके स्टार पॉवर को पहचान जाते हैं। ब्लू ब्रांड का टॉप प्राइज रैंडी ऑर्टन को सौंपना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

जैसा कि हमनें पहले बताया कि रैंडी ऑर्टन सबसे बड़े एक्टिव सुपरस्टार हैं और अब भले ही पूरे कंपनी के फेस न हो लेकिन वह फिर भी काफी लोकप्रिय हैं और वह जानते हैं कि किसी कैरेक्टर को कैसे निभाया जाता है।WWE चैंपियन के रूप में वह गर्व से ब्रांड को आगे ले जा सकते हैं। वह निश्चय ही WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।