5 वजहों से रोंडा राउजी WWE टोटल डीवाज ज्वॉइन कर रही हैं

राउज़ी टोटल डीवाज़ में शामिल होंगी

रेसलमेनिया 35 में रोंडा राउज़ी उन पहली 3 विमेंस रेलसर्स की सूची में शामिल हो गईं जिन्होंने शो ऑफ़ शोज़ में सुर्खियां बटोरी थी। उस मैच का खात्मा बैकी लिंच की जीत के साथ हुआ था और इसी कड़ी में आगे चलकर वो स्मैकडाउन लाइव और रॉ विमेंस टाइटल पर भी काबिज़ हुई। लेकिन रेसलमेनिया में उस हार के बाद से अब तक रोंडा राउज़ी को डब्लू डब्लू ई (WWE) टीवी पर नहीं देखा गया है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सवाल जो द रॉक के WWE से 'रिटायरमेंट' लेने के बाद खड़े हो गए हैं

वो रिंग से दूर रही लेकिन उनके बार में उनके यूट्यूब चैनल से सबको पता चलता रहा। हाल ही में WWE ने बताया कि कुछ सुपरस्टार्स टोटल डीवाज़ में शामिल होने वाली हैं। इस सूची में हैरान करने वाला एक नाम रोंडा राउज़ी का था। कभी पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन रही सुपरस्टार अब WWE टोटल डीवाज़ के नए सीज़न का हिस्सा बनने जा रही है।

आइये आपको बताते हैं 5 कारण जिस वजह से राउज़ी टोटल डीवाज़ में शामिल हो रही हैं।

#5 शायद रिंग में ना दिखाई दें राउज़ी

Rousey with Browne

रेसलमेनिया में हार के बाद रोंडा राउज़ी WWE टीवी से गायब हो गयी और वहीं दूसरी ओर बैकी लिंच भी लेसी इवांस के साथ अपनी दुश्मनी में व्यस्त हो गयी। इसके बाद रोंडा राउज़ी के एक बयान ने सवाल खड़े कर दिए कि वो रिंग में दोबारा उतरेंगी या नहीं। राउज़ी ने कहा कि वो अपने पति के साथ एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत करने की दिशा में बढ़ रही हैं।

Ad

राउज़ी का अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में विचार एक संभव कारण हो सकता है कि WWE उन्हें टीवी पर नहीं लेकर आया। क्योंकि अगर WWE उन्हें दोबारा टीवी पर लाता और किसी कारण राउज़ी को बीच में टीवी से जाना पड़ता तो कंपनी को मेन रोस्टर्स में नुकसान हो सकता था। हालांकि टोटल डीवाज़ में ऐसा होने से कंपनी को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 रेटिंग्स को बढ़ाना

Rousey in UFC

WWE ने कई बार राउज़ी के डेब्यू का इशारा दिया था लेकिन फैंस को अच्छा ख़ासा इंतज़ार कराने के बाद कंपनी ने 2018 रॉयल रंबल के दौरान उन्हें रिंग में उतारा था। राउज़ी की रेसलिंग सभी को पसंद आई थी और काफी कम समय में सभी लोग उनके फैंस हो गए थे।

Ad

ये राउज़ी की लोकप्रियता ही थी जिसकी वजह से पहली बार विमेंस रेलसर्स रेसलमेनिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी। राउज़ी का टोटल डीवाज़ में शामिल होना रेटिंग्स और लोकप्रियता बढ़ाने में मदद करेगा।

#3 नई दुश्मनियों का हिस्सा बनना

Rousey and Brooke

राउज़ी को WWE से गायब हुए अब काफी समय हो चुका है हालांकि उनका कॉन्ट्रैक्ट अभी खत्म नहीं हुआ है। टोटल डीवाज़ में उनका शामिल होना इस बात की ओर इशारा भी हो सकता है कि उन्हें दोबारा रॉ में लाने की तैयारी हो रही हैं।

Ad

कंपनी राउज़ी को टोटल डीवाज़ में नई दुश्मनियों की तरफ धकेल सकती है और अगले रेसलमेनिया के लिए एक माहौल बना सकती है। बहरहाल ये सब तभी संभव हो पाएगा अगर राउज़ी फिट रहेंगी और आने वाले समय में वो मां नहीं बनने वाली हैं तो।

#2 कंपनी बना रही है भविष्य की योजना

Total Divas

राउज़ी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में अभी लंबा समय बाकी हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट 10 अप्रैल 2021 को खत्म होगा। तो क्या इसका ये मतलब निकाला जा सकता है कि WWE भविष्य के लिए कोई योजना बना रही है।

Ad

राउज़ी के हालिया बयान को सुनकर लगता है कि वो फिलहाल वापस नहीं आ रही हैं। उन्होंने साफ़ किया वो फिलहाल मां बनना चाहती हैं और WWE के लिए उनके पास कोई प्लान नहीं हैं।

ऐसे में कंपनी उन्हें टोटल डीवाज़ में इसीलिए लेकर आई है ताकि उन्हें रेसलिंग भी ना करनी पड़े और उनकी मौजूदगी का फायदा उठाकर कंपनी भविष्य में टोटल डीवाज़ को भी प्रमोट कर सकें।

#1 राउज़ी बनाम लिंच का माहौल बनाना

Rousey and Lynch

जब से बैकी लिंच ने रोंडा राउज़ी को रेसलमेनिया में हराया है तब से वो यही कह रही हैं कि अगले साल के रेसलमेनिया में वो बैकी लिंच के सामने सिंगल्स मैच लड़ना चाहती हैं। ये स्टोरीलाइन दमदार भी लगती है।

लिंच कुछ समय तक राउज़ी का टोटल डीवाज़ में जाने को लेकर मज़ाक बना सकती हैं। इसके बाद दोनों के बीच की दुश्मनी रेसलमेनिया 36 में एक सिंगल्स मैच का रूप ले सकती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications