# WWE को NXT ऑडियंस से जोड़े रखना कंपनी की मजबूरी बन चुकी है
विस जोसेफ अपना काम बड़े ही बेहतर ढंग से करते हैं लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो WWE कॉरपोरेट टीम का हिस्सा होने से ज्यादा कुछ नहीं हैं। वहीँ जब जैरी लॉलर पर नजर जाती है तो वो पिछले काफी समय से कमेंट्री कर रहे हैं, इसलिए फिलहाल फैंस से खुद को कनेक्ट कर पाना उनके लिए संभव नहीं है।
बहुत से ऐसे फैंस हैं जो रॉ और स्मैकडाउन से ज्यादा AEW देखना पसंद करते हैं। यहीं नहीं NXT भी इस मामले में WWE की मेन ब्रांड्स से आगे ही नज़र आती है।
इसलिए WWE फैंस को इन दिनों NXT की ऑडियंस से कनेक्ट करना कंपनी की मजबूरी बन चुकी है। समोआ जो की पर्सनैलिटी अच्छी है, वो खुद NXT के बड़े सुपरस्टार रहे हैं इसलिए वो खुद को भी और साथ ही रेसलिंग फैंस को भी NXT से जोड़े रखते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो के मैच में जुड़ी नई शर्त