इस हफ्ते रॉ में हमें कुछ बेहद अच्छे और बुरे पल देखने को मिले, अगर आप ये जानना चाहते हैं कि इस शो में क्या अच्छा और बुरा था तो आप WWE Raw, 7 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें पढ़ सकते हैं जिसमें इस बारे में विस्तार से बात की गई है। इस शो की सबसे अच्छी बातों में से एक घटना इसके अंत से बिल्कुल पहले हुई जब साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को हराकर रोंडा राउजी की विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने का अधिकार पा लिया।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 7 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें
इस जीत के साथ साशा बैंक्स रोंडा राउजी को रॉयल रंबल में उनकी विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। आपकी तरह मैं भी दोनों का फैन हूँ, लेकिन इस जीत की वजह से ये कहानी कैसे आगे बढ़ेगी इसको लेकर मैं अपने विचार इस आर्टिकल में देने वाला हूँ:
#5 फैंस को उनकी पसंद का एंटरटेनमेंट देना
अगर आपको वो गौंटलेट मैच याद हो जिसे नटालिया ने जीता था तो आपको ये ध्यान होगा कि साशा बैंक्स उनकी विरोधी थीं और कई फैंस को ऐसा लग रहा था कि वो ही इस मैच को जीतेंगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अब शायद उन्हें उनका मौका मिलने वाला है।
जबसे मैकमैहन परिवार ने कंपनी के प्रोग्रामिंग की बागडोर संभाली है तबसे उन्होंने हर वो काम किया है जिससे फैंस का मनोरंजन हो और इसी प्रयास में उन्होंने साशा बैंक्स को उनका वो मौका दिया है जिसकी वो हकदार हैं। फैंस इन्हें एक लंबे समय से रॉ विमेंस चैंपियनशिप वाली कहानी में देखना चाहते थे, और अब ऐसा लगता है कि वो मौका आनेवाला है।
वैसे ये मुमकिन नहीं है कि रोंडा राउजी अपना टाइटल हारेंगी, लेकिन इनके बीच मैच फैंस का मनोरंजन ज़रूर करेगा।
Get WWE News in Hindi here
#4 बैंक्स राउजी के साथ एक अच्छा मैच लड़ेंगी
साशा बैंक्स अपने आइडल एड़ी गुरेरो की तरह किसी के भी साथ एक अच्छा मैच लड़ सकती हैं। भले ही रोंडा राउजी अबतक अपने काम से सबको प्रभावित कर पाई हैं, बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनके मैच अमूमन रिहर्स किए जाते हैं ताकि उनका अंत अच्छा हो। नटालिया के साथ उनका मैच काफी अच्छा सिर्फ इसलिए नहीं था क्योंकि वो रिहर्स नहीं किया गया था।
साशा बैंक्स रोंडा राउजी को लिमिट्स तक ले जा सकती हैं, जैसा मैंने पहले कहा, अगर इसकी वजह से आपको एक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिले तो हैरान मत होना।
इस मैच में रॉ विमेंस चैंपियन भले ही अपनी बेस्ट फ्रेंड नटालिया से हाल में जीतने के बाद लड़ने जा रही हैं, एक बात तो तय है कि एक और बेबीफेस से लड़ने की वजह से उनके लिए संभावनाओं का दौर खुल जाएगा और हमें ये देखना होगा कि ये मैच आखिरकार किस तरह से लड़ा जाएगा।
#3 ये आनेवाले कुछ समय के लिए उनकी आखिरी सिंगल्स कहानी होगी
पिछले साल के खत्म होते होते विंस मैकमैहन ने ये घोषणा कर दी कि कंपनी जल्द ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस ला रही है जिसकी वजह से फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। इस घोषणा से पहले साशा बैंक्स और बेली ने नए दौर की पहली महिला टैग टीम चैंपियंस बनने की इच्छा जताई थी, और अगर वो ऐसा कर पाती हैं तो अच्छी बात हैं वरना ये आनेवाले समय में चैंपियंस बन सकती हैं।
इसके आधार पर ये बात मानी जा सकती है कि साशा जल्द ही अपना ध्यान टैग टीम चैंपियनशिप पर केंद्रित करेंगी जिसकी वजह से ये शायद उनका आनेवाले कुछ समय के लिए आखिरी सिंगल्स मैच होगा। ये एक अच्छा कदम होगा कि वो अपना हाल में लड़ा जाने वाला आखिरी सिंगल्स मैच रॉयल रंबल में रॉ विमेंस चैंपियन के खिलाफ लड़ेंगी। साशा को और मौके मिलने चाहिए जो अभी उन्हें नहीं दिए जाते।
#2 रोंडा राउजी रॉ में लगभग सबके साथ लड़ चुकी हैं
रॉ में जितनी भी महिला रैसलर्स हैं जिन्हें काफी अच्छा अनुभव है वो रोंडा राउजी के साथ लड़ चुकी हैं और राउडी चैंपियन ने उन्हें हरा दिया है। भले ही वो एलेक्सा ब्लिस हों, नाया जैक्स या फिर निकी बैला उन्होंने सबको हरा दिया है जिसकी वजह से उनका बैडस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट वाला उपनाम सच साबित हो जाता है।
साशा बैंक्स के साथ उन्होंने अबतक लड़ाई नहीं की है, और भले ही कुछ साथी रूबी रायट और एंबर मून के लिए पैरवी करें, ये बात समझना ज़रूरी है कि साशा बैंक्स के पास काफी अनुभव हैं और वो इस मैच के लिए एक सही प्रतियोगी हैं। जहाँ तक बात है मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स की तो उन्हें एक साइड रैसलर के तौर पर ही बुक किया गया है और इसलिए वो अभी इस कहानी का हिस्सा नहीं बनी हैं।
#1 रोंडा राउजी साशा बैंक्स को टैपआउट कराएंगी
रोंडा राउजी और साशा बैंक्स के बीच रैसलमेनिया में एक मैच नहीं होगा क्योंकिं इस समय आ रही खबरों के मुताबिक बैकी लिंच या शार्लेट फ्लेयर या फिर दोनों ही रोंडा राउजी को चैलेंज करेंगी।
इसका एक मतलब ये हुआ कि रॉयल रंबल में रोंडा राउजी को बेहतर और शक्तिशाली दिखाने के लिए साशा बैंक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर इस कहानी को समझा जाए तो वो एक तरह से फिलर का काम करेंगी जिनपर विजय पाकर रोंडा राउजी काफी ताकतवर दिखेंगी और इसकी वजह से वो रैसलमेनिया में एक थ्रेट के तौर पर दिखेंगी।
एक तरह से ये साशा बैंक्स जैसी प्रतिभाशाली रैसलर्स के लिए बुरी बात है, पर इस समय तो यही स्थिति लगती है। वैसे अगर वो टैग टीम चैंपियन बन जाती हैं तो कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि उनमें चैंपियनशिप जीतने का माद्दा है और वो एक सफल चैंपियन रहेंगी।
लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला