इस हफ्ते रॉ में हमें कुछ बेहद अच्छे और बुरे पल देखने को मिले, अगर आप ये जानना चाहते हैं कि इस शो में क्या अच्छा और बुरा था तो आप WWE Raw, 7 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें पढ़ सकते हैं जिसमें इस बारे में विस्तार से बात की गई है। इस शो की सबसे अच्छी बातों में से एक घटना इसके अंत से बिल्कुल पहले हुई जब साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को हराकर रोंडा राउजी की विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने का अधिकार पा लिया।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 7 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें इस जीत के साथ साशा बैंक्स रोंडा राउजी को रॉयल रंबल में उनकी विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। आपकी तरह मैं भी दोनों का फैन हूँ, लेकिन इस जीत की वजह से ये कहानी कैसे आगे बढ़ेगी इसको लेकर मैं अपने विचार इस आर्टिकल में देने वाला हूँ:#5 फैंस को उनकी पसंद का एंटरटेनमेंट देनाअगर आपको वो गौंटलेट मैच याद हो जिसे नटालिया ने जीता था तो आपको ये ध्यान होगा कि साशा बैंक्स उनकी विरोधी थीं और कई फैंस को ऐसा लग रहा था कि वो ही इस मैच को जीतेंगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अब शायद उन्हें उनका मौका मिलने वाला है।जबसे मैकमैहन परिवार ने कंपनी के प्रोग्रामिंग की बागडोर संभाली है तबसे उन्होंने हर वो काम किया है जिससे फैंस का मनोरंजन हो और इसी प्रयास में उन्होंने साशा बैंक्स को उनका वो मौका दिया है जिसकी वो हकदार हैं। फैंस इन्हें एक लंबे समय से रॉ विमेंस चैंपियनशिप वाली कहानी में देखना चाहते थे, और अब ऐसा लगता है कि वो मौका आनेवाला है।वैसे ये मुमकिन नहीं है कि रोंडा राउजी अपना टाइटल हारेंगी, लेकिन इनके बीच मैच फैंस का मनोरंजन ज़रूर करेगा।Get WWE News in Hindi here