सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के Raw टैग टीम चैंपियन बनने के 5 सबसे बड़े कारण

सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी
सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी

#2 सैथ रॉलिंस के पास अभी किसी और चैंपियनशिप से जुड़ी कोई कहानी नहीं है

सैथ रॉलिंस एक हील हैं और दोनों ब्रांड्स में चैंपियन भी हील हैं। वहीं इन दोनों के साथ सैथ रॉलिंस पहले भी लड़ चुके हैं और फैंस इनके बीच एक कहानी नहीं देखना चाहेंगे। एक जैसी ही कहानी को बार बार करने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर बात की जाए यूएस टाइटल की तो एंड्राडे भी हील हैं और ऐसे में चैंपियन से लड़ने का कोई कारण नजर नहीं आता है। इसलिए कंपनी ने उन्हें टैग टीम डिवीज़न का हिस्सा बनाया ताकि डिवीज़न का फायदा हो और उनका मेन रेसलर बेकार ना हो।

ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा

#1 एओपी के साथ उनकी टीम को खत्म करना

youtube-cover

एओपी इस मैच का किसी भी प्रकार से हिस्सा नहीं थे तो ये मुमकिन है कि वो टाइटल के लिए लड़ने की मांग करें। वो एक टैग टीम है, और अगर इनसे जुड़ा मैच रेसलमेनिया में होता है तो उससे सबको फायदा होगा। एओपी को एक पुश की जरूरत है और इस हैरान करने वाले मैच से सबको एंटरटेनमेंट मिलेगा इसमें दोराय नहीं है।

Quick Links