सैथ रॉलिंस ने WWE में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत NXT ब्रांड से की थी और द आर्किटेक्ट ने इस ब्रांड में बहुत ही अच्छा काम किया था। ट्रिपल एच उस समय NXT में किए जा रहे रॉलिंस के काम से इतने खुश थे कि उन्होंने कुछ समय तक इस ब्रांड का फेस द आर्किटेक्ट को ही रखा। NXT के बाद इस पूर्व चैंपियन ने मेन रोस्टर में भी बहुत लाजवाब काम किया।
WWE में इस समय मुख्य रूप से तीन ब्रांड है और इन ब्रांड में रॉ, स्मैकडाउन और NXT शामिल है। NXT को पहले सिर्फ नए रेसलर्स को तैयार करने वाले ब्रांड की तरह जाना था लेकिन पिछले कुछ साल में इस ब्रांड में इतना अच्छा काम हुआ है कि मेन रोस्टर के रेसलर्स जैसे फिन बैलर को वापस इस ब्रांड में भेजना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने दी धमकी
रॉ टीवी शो के इस सप्ताह के एपिसोड को देखकर लग रहा है कि द आर्किटेक्ट फिर से NXT ब्रांड में जा सकते हैं। इस एपिसोड के बाद फैंस की बीच सोशल मीडिया पर यह बहस हो रही है कि क्या द आर्किटेक्ट रॉ ब्रांड से NXT में जा सकते है।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी वजह पर बात करेंगे कि क्यों द आर्किटेक्ट रॉ को धोखा देकर NXT में जाएंगे।
#5 उन्हें रोकने के लिए उनकी टीम ''शील्ड'' नहीं है
कुछ सालों से फैंस को मेन रोस्टर में इस प्रकार की स्टोरीलाइन देखने को मिली है कि द शील्ड हमेशा रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ (AEW में जॉन मोक्सली) को वापस एक साथ लाने में सक्षम रहा है जब भी कोई एक सदस्य दूर जाने के बारे में सोच रहा था। कुछ समय पहले ही एम्ब्रोज़ ने WWE छोड़कर इस साल शुरू हुई कंपनी AEW ज्वाइन की है और रोमन रेंस इस समय स्मैकडाउन का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: NXT की स्मैकडाउन में जबरदस्त एंट्री के बाद ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात
द आर्किटेक्ट एक बार फिर NXT में जाकर अपने लिए नई टैग टीम बना सकते हैं क्योंकि अब शील्ड आने वाले समय में शायद ही दिखे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं