WWE Raw में शैल्टन बैंजामिन द्वारा सैथ रॉलिंस पर हमला करने की 5 बड़ी वजह

shelton benjamin german suplex to seth rollins

रॉ को मिड कार्ड डिवीज़न में अच्छे रैसलरों की सख्त जरूरत

Ad
shelton benjamin could become next intercontinental champion

जो लोग WWE को करीब से फॉलो करते हैं, वे बेहद अच्छे तरीके से जानते हैं कि यह तथ्य कितना सत्य है। रॉ को मिड कार्ड डिवीज़न में नए सुपरस्टार्स की सख्त जरुरत है।

Ad

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय रही है, रोड-टू-रैसलमेनिया को और भी रोचक बनाने के लिए बॉबी लैश्ले को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप थमा दी गयी है। इसी हफ्ते रॉ में फिन बैलर को हराते हुए लैश्ले ने यह चैंपियनशिप अपने नाम की है।

यह चैंपियनशिप बेल्ट फिन बैलर, बॉबी लैश्ले और डीन एम्ब्रोज़ के इर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई पड़ रही है। यह दर्शाता है कि रॉ को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के प्रति ध्यान देने की जरुरत है।

शैल्टन बैंजामिन पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे हैं, जाहिर है कि वे इस भार को अच्छे ढंग से अपने मजबूत कन्धों पर संभल सकते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications