#2 ओवेन्स के लिए बेबीफेस वाली सहानुभूति दिलाने के लिए
ओवेन्स फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े फेस है। NXT में जाने के बाद लग रहा था कि वह फिर हील बनने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बजाय वह रॉ का हिस्सा ही रहे और एक फेस सुपरस्टार के रूप में काम किया।
फैंस के मन में से उस सोच को पूरी तरह खत्म करने के लिए WWE ने AoP के अटैक को बुक किया होगा। AoP के बड़े अटैक से केविन को सोशल मीडिया पर बढ़िया सहानुभूति मिली है।
#1 ताकि कोई भी सुपरस्टार पिन न हो सके
अगर इस मैच में कोई सुपरस्टार इंटरफेयर नहीं करता तो किसी एक सुपरस्टार को बड़ा नुकसान होता। WWE ने सैथ रॉलिंस और केविन ओवेन्स में से किसी को भी कमजोर न दिखाने के लिए AoP से अटैक कराया है।
इस वजह से हमें कोई एक विजेता देखने को नहीं मिला और केविन ओवेन्स या सैथ रॉलिंस में से किसी को नुकसान नहीं हुआ। WWE ने AoP द्वारा अटैक बुक करके काफी बढ़िया काम किया है।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw: 25 नवंबर 2019, शो की अच्छी और बुरी बातें