रॉ में इस बार भी केविन ओवेंस के ऊपर एक बार फिर से ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) ने हमला कर दिया था। दरअसल शो के दौरान केविन ओवेंस जब सैथ से उन पर हुए हमले के बारे में पूछ रहे थे तभी ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) वापस आ गए थे। उन्होंने केविन ओवेंस को मैच के लिए चैलेंज किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
इसके बाद जब उनके और बॉबी के बीच मैच हो रहा था, तब वो बीच में आ गए और केविन ओवेंस को मारते हुए बैकस्टेज में लेकर चले गए थे। हालांकि बाद में ओवेंस ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो वहां से भाग गए हैं। तो आइये जानते हैं वो 5 कारण जिस वजह से ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) लगातार उन पर हमले कर रहे हैं।
#5 खुद को हील टैग टीम के रूप में साबित करना
मेन रोस्टर में आने के बाद से ही ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) ने खुद को एक खतरनाक टैग टीम के रूप में साबित किया है। एक समय पर वो द शील्ड के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक टैग टीम थे। मगर इसी दौरान एकम चोटिल हो गए थे। जिस वजह से ये टैग टीम काफी समय तक इन रिंग एक्शन से दूर रही थी।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने सीएम पंक के रेसलिंग करियर में काफी मदद की
ऐसे में वापसी के बाद AOP एक बार फिर से खुद को साबित करने के लिए ओवेंस पर हमले कर रहे हैं। ओवेंस इस समय रॉ के टॉप स्टार्स में से एक हैं। उन पर हमला करने से फैंस का ध्यान भी उनकी ओर जाएगा और वो खुद को एक हील के रूप में साबित भी कर पाएंगे।
#4 ओवेंस का यूज़ कर के AOP को टॉप स्टार बनाया जा सके
केविन ओवेंस इस समय कंपनी के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो इन रिंग एक्शन और प्रोमो दोनों में ही अच्छे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ AOP को रखने से उन्हें काफी ज्यादा फायदा होगा। AOP इन रिंग एक्शन में काफी ज्यादा अच्छे हैं और वो एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रख सकते हैं लेकिन वो अभी प्रोमो में काफी कमजोर हैं। इसी वजह से उन्हें NXT में भी एक मैनेजर के साथ रखा गया था।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार कीथ ली के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी जरुरी है
लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद वो मैनेजर के साथ नजर नहीं आ रहे हैं। जिस वजह से उनकी इस कमजोरी को छुपाने के लिए भी ओवेंस का सहारा लिया जा रहा है। ओवेंस अपने प्रोमो के जरिये उन्हें एक बड़ा स्टार बना सकते हैं।
#3 ताकि केविन ओवेंस एक टैग टीम का ग्रुप बना सके
रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद से केविन ओवेंस लगातार अकेले ही नजर आए हैं और उन्होंने अभी तक अच्छा किया है। इस दौरान वो कई सरप्राइज फैंस को दे चुके है। वो वॉर गेम्स में भी नजर आ चुके हैं और वहां पर वो एक ग्रुप का हिस्सा बने थे। इसके अलावा वो एजे स्टाइल्स के साथ भी नजर आ चुके हैं। ऐसे में अब जब AOP लगातार उन पर हमले कर रहे है तो उन्हें जवाब देने के लिए वो एक ग्रुप बना सकते हैं।
वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं। जिसमे उनके साथ सैमी जेन और क्रिस जैरिको जुड़़ चुके हैं। इस वजह से वो अब AOP को जवाब देने के लिए एक ग्रुप बना सकते हैं। इसके लिए वो स्ट्रीट प्रॉफिट का भी सहारा ले सकते हैं। स्ट्रीट प्रॉफिट और वो इससे पहले भी नजर आ चुके हैं।
#2 AOP को अभी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप सीन से दूर रखने के लिए
रेड ब्रांड में इस समय वाइकिंग रेडर्स टैग टीम चैंपियन हैं। वो इस समय लोकल स्टार्स को लगातार हरा रहे हैं।इसमें कोई भी शक नहीं है कि उनके और AOP के बीच एक यादगार फ्यूड हो सकता हैं जिसमे फैंस को काफी ज्यादा क्लासिक मैच देखने को मिल सकते हैं। लेकिन WWE अभी किसी भी तरह से उन्हें जल्दी से टैग टीम चैंपियनशिप में नहीं रखना चाहती हैं। AOP और ओवेंस के बीच फ्यूड से दोनों को ही फायदा होगा।
एक तरफ जहां AOP रेड ब्रांड के सबसे बड़े हील टैग टीम के रूप में साबित हो जाएंगे वहीं दूसरी तरफ केविन ओवेंस को फैंस का और ज्यादा समर्थन मिलेगा। जिसके बाद WWE सैथ को हील टर्न भी दे सकते हैं। जिसको लेकर पिछले कुछ समय से वो प्लानिंग कर रहे हैं।
#1 सैथ रॉलिंस को ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) का लीडर बनाने के लिए
इस हफ्ते शो की शुरुआत में ही AOP ने सैथ और ओवेंस को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था लेकिन ओवेंस ने इस मैच के लिए मना कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने ओवेंस पर हमला कर दिया था। WWE इस समय सैथ को एक हील टर्न देना चाहती हैं और वो इसके लगातार संकेत दे रहे हैं।
इस हफ्ते सैथ और ओवेंस के बीच भी काफी ज्यादा हीट देखने को मिली। ऐसे में अब आने वाले समय में WWE, AOP को सैथ के साथ कर सकता है ताकि वो ओवेंस को हरा सके और एक हील टर्न लें। AOP के सैथ के साथ जुड़़ते ही वो रॉ के सबसे बड़े हील बन जाएंगे। जिसका उन्हें आगे फायदा होगा।