जब से पॉल हेमन ने रॉ की जिम्मेदारी संभाली है तभी से यह शो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इस हफ्ते रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
इस शो के अंत में नॉक्स काउंटी के मेयर केन ने वापसी करते हुए सैथ राॅलिंस को बचाने की कोशिश की लेकिन लैजेंड्स पर हमला करने के लिए जाने वाले द फीन्ड ने एक बार भी दस्तक दी और द डेविल्स फेवरिट भी खुद को उनसे बचा ना सके।
आपको बता दें शो के मेन इवेंट में द फीन्ड ने उन्हीं के तरह के सुपरनैचुरल कैरेक्टर वाले केन पर हमला करते हुए उन्हें मैंडिबल क्लॉ मूव का स्वाद चखाया। यह काफी बेहतरीन लम्हा था और जिन लोगों ने भी यह सैगमेंट देखा होगा उन्हें पता होगा कि यह कितना स्पेशल मोमेंट था।
यह भी पढ़े: 5 बड़ी बातें जो WWE ने Raw के दौरान इशारों-इशारों में बताई
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों द फीन्ड ने केन पर हमला किया।
#5 क्योंकि केन, रॉलिंंस की मदद कर रहे थे
आपको याद ही होगा कि कैसे क्लैश ऑफ चैंपियंस के अंत में द फीन्ड ने सैथ राॅलिंस पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरुआत की थी और अब वह हैल इन ए सैल पीपीवी में सैथ राॅलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं।
हमारे ख्याल से द फीन्ड ने केन पर हमला इसलिए किया है क्योंकि वह सैथ राॅलिंस को रॉबर्ट रूड, डॉल्फ जिगलर और द ओसी के हाथों पिटने से बचाने के लिए आए थे और शायद फीन्ड को केन द्वारा उनके दुश्मन रॉलिंंस को बचाना पसंद नहीं आया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं