5 बड़ी बातें जो WWE ने Raw के दौरान  इशारों-इशारों में बताई

इस हफ्ते रॉ में द फीन्ड का दबदबा रहा
इस हफ्ते रॉ में द फीन्ड का दबदबा रहा

क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद हुआ रॉ का एपिसोड इस साल हुए सबसे अच्छे रॉ के एपिसोड में से एक था। ऐसा एपिसोड देखे हुए काफी समय हो चुका है कि ब्रे वायट किसी शो के दौरान कई बार नजर आए हो। लेकिन इस हफ्ते राॅ के दौरान द फीन्ड नें कई बार अपनी उपस्थिति जाहिर की।

Ad

देखा जाए तो यह एपिसोड शुरू से लेकर अंत तक काफी शानदार रहा और ऐसा काफी कम बार देखा गया है जब डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इतना अच्छा शो दिया हो।

इस हफ्ते राॅ के दौरान कई अजीब स्टोरीलाइन्स और विमेंस सुपरस्टार्स के बीच की दुश्मनी आगे बढ़ते दिखी। इसके अलावा इस हफ्ते फीन्ड ने एक और दिग्गज केन को अपना अगला शिकार बनाया।

यह भी पढ़े: बैकी लिंच पर WWE ने लगाया 7 लाख का जुर्माना

इस आर्टिकल में हम आपको 5 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ में इशारों-इशारों में बताई।

#5. वाइल्ड कार्ड रूल अब समाप्त होने वाला है

यह कभी नहीं होना चाहिए था
यह कभी नहीं होना चाहिए था

कुछ महीनें पहले विंस मैकमैहन वाइल्ड कार्ड रूल लेकर आए थे। इस नियम के तहत एक ब्रांड का सुपरस्टार दूसरे ब्रांड में जा सकता है। इस रूल के आने के बाद कई लोग असमंजस में थे कि क्यों विंस इस रूल को लेकर आए हैं। हालांकि, इस हफ्ते राॅ में WWE ने घोषणा की है कि अगले महीनें ड्राफ्ट होने के साथ ही यह रूल समाप्त हो जाएगा। यह सही भी है क्योंकि ऐसा होने के बाद दोनों ही ब्रांड्स एक बेहतर शो दे पाएंगे। इसके अलावा पॉल हेमन और एरिक बिशफ भी चाहेंगे कि उनके रोस्टर में स्थिरता रहे ताकि उन्हें पता चल सके कि उन्हें किन-किन सुपरस्टार्स के साथ काम करना है।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 बैकी और साशा हैल इन ए सेल के अंदर लड़ने वाली हैं

साशा बैंक्स
साशा बैंक्स

यह काफी आश्चर्य की बात है कि साल 2017 और 2018 में WWE ने हैल इन ए सेल में विमेंस चैंपियनशिप मैच न कराने का फैसला किया। शायद उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि शायद उस वक्त वो लोग इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन अब समय बदल चुका है और इस वक्त WWE की दो सबसे बेहतरीन महिला सुपरस्टार बैकी लिंच और साशा बैंक्स फ्यूड में है।

Ad

अब जबकि क्लैश ऑफ चैंपियंस में इन दोनों का मैच डिस्क्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ था, हम कह सकते हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स की फ्यूड आगे भी जारी रहने वाला है।

हालांकि, यह केवल एक चैंपियनशिप मैच नहीं होगा बल्कि बैकी लिंच अपने करियर में पहली बार उनसे भी अनुभवी साशा बैंक्स का हैल इन ए सेल में सामना करेगी। साथ ही यह मैच आने वाले पीपीवी का सबसे अच्छा मैच भी साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर यह मैच हैल इन ए सेल को मेन इवेंट करता है तो शायद इससे किसी को परेशानी होगी।

#3. बैरन कॉर्बिन को जल्द ही बड़ा पुश मिलने वाला है

बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन

शायद किसी को उम्मीद नहीं थी कि चैड गेबल किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेंगे। लेकिन उन्होंने न सिर्फ इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया बल्कि वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, वह यह टूर्नामेंट जीत नहीं सके और बैरन कॉर्बिन नए किंग ऑफ द रिंग बने।

Ad

देखा जाए तो यह बुरा निर्णय नहीं था और इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। इतिहास में झांका जाए तो WWE हील सुपरस्टार्स को यह टूर्नामेंट जीताने के लिए जाना जाती है। अगर गेबल यह टूर्नामेंट जीत भी जाते तो वह शायद ही इस पद का उस तरह से उपयोग नहीं कर पाते जिस तरह से एक हील सुपरस्टार जैसे कि कॉर्बिन कर पाएंगे। इसलिए, मेरे ख्याल से कॉर्बिन को विजेता बनाने का WWE का फैसला एकदम सही है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।

#2. एक ही समय पर 3 बड़े विमेंस फ्यूड

विमेंस डिवीजन
विमेंस डिवीजन

यह कहा जा सकता है कि विमेंस डिवीजन एक बार फिर लोकप्रिय होने के कगार पर है। रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों में ही विमेंस सुपरस्टार्स के बीच काफी शानदार फ्यूड देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि रॉ में विमेंस डिवीजन में एक से अधिक फ्यूड होने वाली है। एक ओर जहां साशा बैंक्स, बैकी लिंच के साथ फ्यूड में है, वहीं साशा ने इस हफ्ते राॅ में बेली के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैपियंस को नॉन-टाइटल मैच में हराया जिसका मतलब यह है कि साशा आने वाले समय में भी दोनों फ्यूड्स का हिस्सा होंगी।

Ad

इसके अलावा तीसरा फ्यूड लेसी इवांस और नटालिया के बीच चल रहा है और ट्विटर पर भी ये दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इंवास ने तो रॉ में शार्पशूटर के जरिए डैना ब्रूक को हराते हुए नटालिया का मजाक उड़ाया।

#1. हैल इन ए सैल में मैच से पहले द फीन्ड और रॉलिंस के बीच टकराव नहीं होगा

द फीन्ड
द फीन्ड

क्लैश ऑफ चैंपियंस में यूनिवर्सल चैंपियन सैथ राॅलिंस पर हमला करके द फीन्ड यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में शामिल हो गए हैं और देखा जाए तो यह अब तक का सबसे अच्छा यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड साबित हो सकता है।

Ad

हालांकि , WWE के पास इस मैच को बिल्ड करने के लिए मात्र दो हफ्ते का समय बचा है। लेकिन अच्छी बात यह कि उन्हें पता है कि इतने कम समय में द फीन्ड से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाना है।

जैसा कि हमने बताया कि पिछले कई महीनों में काफी कम बार द फीन्ड नजर आए हैं, लेकिन इस हफ्ते राॅ में वह चार बार दिखाई दिए और मेन इवेंट में उन्होंने एक और दिग्गज सुपरस्टार केन को अपना निशाना बनाया।

गौर करने वाली बात यह है कि रॉलिंंस के इतने करीब होने के बावजूद फीन्ड ने उन पर हमला नहीं किया। इसलिए ऐसा लग रहा है कि शायद यह एक मानसिक फ्यूड होने वाला है और हैल इन ए सेल में मैच से पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी कम टकराव देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications