इस बात में कोई दो राय नहीं कि 'द न्यू डे', WWE के इतिहास की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक रही है। जब इस टीम ने शुरुआत की थी, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ज़ेवियर वुड्स, कोफ़ी किंग्सटन और बिग ई इतने समय तक साथ रहने वाले हैं।हालांकि बीते पांच साल के दौरान कई बार इस टीम को तोड़ने की भी कोशिश की गयी है। काफी बार आलोचकों ने भी 'द न्यू डे' को तोड़ने का सुझाव देकर सुर्खियां बटोरीं। परन्तु विंस मैकमैहन ने कभी ऐसा नहीं किया है।लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अब 'द न्यू डे' का अंत नजदीक है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पाँच कारणों पर चर्चा करने वाले हैं जो दर्शाते हैं कि इस साल सुपरस्टार शेकअप में विंस मैकमैहन 'द न्यू डे' का अंत करने वाले हैं।5) बिग ई का चोटिल होनाWWE में बहुत ही कम ऐसे रैसलर रहे हैं, जिन्होंने हैवीवेट होने के बाद भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। चाहे हम रॉ की बात करें या फिर स्मैकडाउन की, बिग ई हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।Happy National Unicorn Day! pic.twitter.com/HjiPplxYVQ— Florida Man (@WWEBigE) April 9, 2019यह एक कड़वा सच है कि यदि इन तीनों में से कोई भी बाहर हुआ तो यह टीम सफल नहीं हो पाएगी। बिग ई चोटिल हैं और बार बार कोफ़ी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को साथ में देखना, फैंस में संभव ही ऊब पैदा कर देगा।हम आशा करते हैं कि बिग ई जल्द रिंग में वापस आए। क्योंकि जो पुश उन्हें मिला है, वह व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। साथ ही साथ WWE इस मौके का फायदा ज़ेवियर वुड्स को पुश देकर उठा सकती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।