द रिवाइवल के Raw टैग टीम चैंपियन बनने के 5 सबसे बड़े कारण

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में ऐसी कई चीजें हुईं जिनसे फैंस हैरान रह गए थे, इन्हीं में से एक लम्हा वह रहा जब कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर रॉ टैग टीम चैंपियन बने। चैंपियन बनने से भी ज्यादा खुशी की बात यह रही कि हॉकिंस की 269 मैचों से चली आ रही लूजिंग स्ट्रीक का अंत हुआ।

Ad

रैसलमेनिया के बाद स्थिति साफ होने लगी थी कि WWE के पास इस टीम के लिए कोई खास प्लान्स मौजूद नहीं हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुपर शोडाउन में द रिवाइवल और द उसोज़ के बीच मैच लड़ा गया परन्तु चैंपियंस को केवल बैटल रॉयल का हिस्सा बनने का मौका मिला।

इस हफ्ते रॉ में द रिवाइवल एक बार फिर नए रॉ टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। वैसे तो स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर हील टीम की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन साथ ही साथ ऐसा भी लग रहा है जैसे क्राउड उन्हें किसी बेबीफेस टीम के रूप में पसंद कर रहा है। इस आर्टिकल में देखिए क्यों द रिवाइवल को एक बार फिर रॉ टैग टीम टाइटल्स का भार सौंपा गया है।

# हॉकिंस और रायडर को चैंपियन होकर भी चैंपियन वाली प्रतिक्रियाएं नहीं मिल रही थी

Ad

निःसन्देह हॉकिंस और रायडर को उनका रैसलमेनिया मोमेंट देने का फैसला अच्छा था मगर उसके बाद द रिवाइवल एक बार फिर चैंपियन बनेंगे, इस बात का अंदाजा कम ही लोगों को था। उम्मीद की जा रही थी कि 'द ऑथर्स ऑफ पेन' या 'द विकिंग रेडर्स' में से कोई एक टीम चैंपियन बन सकती है।

मगर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पिछले कुछ समय से द रिवाइवल को अन्य टीमों से ज्यादा तवज्जो दी जा रही थी। कुछ टीमें तो ऐसी भी हैं जिन्हें रिंग में फाइट करने का ही मौका नहीं मिल पा रहा है। इसलिए स्टोरीलाइन के अनुरूप डॉसन और वाइल्डर ही इस टाइटल के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# सुपर शोडाउन की गलतियों के बाद सुधार का पहला प्रयास

Ad

सुपर शोडाउन को सफलता से ज्यादा असफलता हाथ लगी थी। साथ ही साथ मेन इवेंट में इतनी गलतियां हुईं जितनी पूरी इवेंट में नहीं हुई होंगी। शो के बाद नाखुश फैंस ने ट्विटर के जरिए नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वो अपनी WWE सबस्क्रिप्शन को कैंसल कर रहे हैं।

अब द रिवाइवल के हाथों में टाइटल आने से सभी नहीं मगर कुछ मुसीबतों से निजात पाई जा सकती है। कुछ लोग इस बात से शायद सहमत ना हों मगर सच यही है कि द रिवाइवल फिलहाल WWE में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीम है।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के मैनेजर बन सकते हैं पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

# WWE छोड़ने से उन्हें रोकने के लिए

Ad

एक इंटरव्यू में स्कॉट डॉसन ने कहा था कि उन्हें ऐसी चीजें पसंद नहीं हैं जिनका कोई भविष्य ही ना हो। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस का टैग टीम चैंपियन बनने का क्या मतलब था, क्या उसका कोई फ्यूचर था।

एक समय था जब डॉसन और वाइल्डर किसी के रोके से नहीं रुक रहे थे। WWE की रणनीतियां उनकी समझ से परे थी, इसलिए उन्होंने कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया। इस टीम के पास टैलेंट की कमी नहीं है, इसलिए जरूरी नहीं है कि वो WWE छोड़कर AEW के पास ही जाएंगे, वो कहीं भी सफल हो सकते हैं और यह बात मिस्टर मैकमैहन को जल्द से जल्द समझ लेनी चाहिए।

# शेन मैकमैहन बना रहे हील टीम

Ad

शेन मैकमैहन सुपर शोडाउन में रोमन रेंस पर मिली जीत को सैलिब्रेट करने के लिए बाहर आए और उनके साथ ड्रू मैकइंटायर भी मौजूद रहे। इस सैगमेंट का हिस्सा बनने द रिवाइवल टीम भी बाहर आई। चीजें पूरी तरह साफ हैं कि शेन मैकमैहन हील सुपरस्टार्स की टीम बना रहे हैं।

वैसे भी पिछले कुछ समय में डॉसन और वाइल्डर को किसी अच्छी फ्यूड का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा यदि रोमन रेंस, द उसोज़ के साथ आकर इस हील टीम को सबक सिखाने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन को अब रोमन रेंस पर नहीं रहा भरोसा

# द यंग बक्स के तंज़ का जवाब

Ad

अगर कभी द यंग बक्स और द रिवाइवल के बीच मैच होता है, निःसन्देह यह इतिहास के सबसे बेहतरीन टैग टीम मैचों में से एक होगा। AEW Double or Nothing में हुए द लूचा ब्रदर्स बनाम द यंग बक्स के बीच मुक़ाबले के बाद WWE को भी अपनी टैग टीम डिवीज़न में सुधार लाना होगा।

WWE के पास टैलेंट तो है पर उन्हें कब पुश देना है और कब नहीं, इस तरह की रणनीतियां पिछले कुछ समय से विफल हो रही हैं। WWE यदि द उसोज़ और द रिवाइवल को वह सब करने की अनुमति देती है, जिसके लिए इन्हें जाना जाता है तो बेशक टैग टीम डिवीज़न में सुधार आएगा ही आएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications