#4. एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में शामिल मैचों को पर्याप्त समय देने के लिए
बड़े सुपरस्टार्स के एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का हिस्सा न होने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि इस पीपीवी में ज्यादा मैच देखने को नहीं मिलेगा और यही कारण है कि इस पीपीवी में शामिल सभी सुपरस्टार्स को अपना टैलेंट दिखाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
इस पीपीवी में डेनियल ब्रायन vs ड्रू गुलक और एजे स्टाइल्स vs एलिस्टर ब्लैक का मैच होने जा रहा है, ये सभी सुपरस्टार्स तकनीकी रूप से काफी अच्छे रेसलर हैं और वह इस अतिरिक्त मिले इस समय का फायदा उठाकर और भी अच्छे मैच दे सकते हैं।
#3. रेसलमेनिया से पहले फुल-टाइम सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में लाने के लिए
वर्तमान में WWE के दोनों वर्ल्ड चैंपियंस यानि कि ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग, ये दोनों ही सुपरस्टार्स पार्ट टाइमर है। फैंस की WWE से हमेशा से यह शिकायत रही है कि वह कुछ फुल टाइम सुपरस्टार्स को लाइमलाइट से दूर रखती है।
अब जबकि, पार्ट टाइम सुपरस्टार्स एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए इस पीपीवी में फुल टाइम सुपरस्टार्स के पास शानदार मैच लड़कर लाइमलाइट में आने का मौका होगा।