#2. रेसलमेनिया से पहले किसी सुपरस्टार को चोटिल होने से बचाने के लिए
फैंस हमेशा से ही रेसलमेनिया के लिए काफी उत्साहित रहते हैं और वह अपने चहेते सुपरस्टार्स को WWE के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर लड़ते हुए देखने के लिए एडवांस में टिकट लेते हैं। इस हालात में अगर उनका चहेता सुपरस्टार्स रेसलमेनिया से पहले ही चोटिल हो जाता है तो वह निश्चय ही कंपनी से नाराज हो जाएंगे और इस कारण कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शायद यहीं कारण है कि कंपनी ने दर्शकों के चहेते सुपरस्टार्स जैसे कि रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड, गोल्डबर्ग, ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से दूर रखने का सोचा।
#1. WWE रेसलमेनिया से पहले अपने बड़े सुपरस्टार्स को कमज़ोर नहीं दिखाना चाहता है
WWE रेसलमेनिया 36 में होने जा रहे बड़े मैचों में शामिल सुपरस्टार्स को शो से पहले अपने सुपरस्टार्स को कमजोर नहीं दिखाना चाहता। उदाहरण के लिए, अगर ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया से पहले मैच हार जाते हैं तो 'शोज ऑफ शोज' में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर सारा हाइप समाप्त हो जाएगा।
इसी प्रकार WWE रोमन रेंस, बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स को भी रेसलमेनिया से पहले किसी मैच में हराने का जोखिम नहीं उठा सकता है और शायद यही कारण है कि सभी बड़े सुपरस्टार्स एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का हिस्सा नहीं हैं।