WWE सुपर शोडाउन की शुरुआत ही बड़े धमाकेदार तरीके से हुई थी। सऊदी अरब में जितने भी शो हुए हैं WWE उनमें स्टारपावर का इस्तेमाल ज़रूर करती है। अंडरटेकर ने बहुत समय बाद इस शो के ज़रिए वापसी की है।
तुवेक ट्रॉफी के लिए हो रहे मुकाबले में अंडरटेकर, रे मिस्टीरियो की जगह छठे सुपरस्टार के रूप में मैच में शामिल हुए थे। मुकाबले में शामिल होने के बाद अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को हराकर तुवेक ट्रॉफी जीत ली थी।
यह 5 कारण हो सकते है कि क्यों अंडरटेकर ने सुपर शोडाउन में वापसी की और तुवाइक़ ट्रॉफी जीती-
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 3 सुपलेक्स और एक F5 की मदद से ही किया फेमस सुपरस्टार को चित
#5 रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले की स्टोरीलाइन शुरू करना-
कुछ हफ़्तों पहले यह अफ़वाह फैली थी कि द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 36 के लिए अपना दुश्मन चुन लिया है। वह और कोई नहीं 'द फिनोमिनल वन' एजे स्टाइल्स हैं। सुपर शोडाउन में अंडरटेकर ने केवल स्टाइल्स को हराया ही नहीं बल्कि मुकाबले में शामिल होने से पहले उन्होंने बैकस्टेज कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज पर हमला भी किया था।
इन सब चीज़ों से अफ़वाह सच होती नजर आ रही है कि एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर का शोज ऑफ शोज में मुक़ाबला होगा। इस दुश्मनी में केन भी शामिल हो सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह देखने को मिल सकता है कि अंडरटेकर पर द ओसी हमला करे और उन्हें बचाने के लिए केन वहां आए जिससे वह इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।
यह माना जा रहा है कि अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को इसलिए अपना दुश्मन चुना क्योंकि वह मॉडर्न डे शॉन माइकल्स की तरह लगते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।