WWE Super ShowDown 2020- अंडरटेकर के तुवेक ट्रॉफी जीतने के 5 संभावित कारण

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE सुपर शोडाउन की शुरुआत ही बड़े धमाकेदार तरीके से हुई थी। सऊदी अरब में जितने भी शो हुए हैं WWE उनमें स्टारपावर का इस्तेमाल ज़रूर करती है। अंडरटेकर ने बहुत समय बाद इस शो के ज़रिए वापसी की है।

Ad

तुवेक ट्रॉफी के लिए हो रहे मुकाबले में अंडरटेकर, रे मिस्टीरियो की जगह छठे सुपरस्टार के रूप में मैच में शामिल हुए थे। मुकाबले में शामिल होने के बाद अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को हराकर तुवेक ट्रॉफी जीत ली थी।

यह 5 कारण हो सकते है कि क्यों अंडरटेकर ने सुपर शोडाउन में वापसी की और तुवाइक़ ट्रॉफी जीती-

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 3 सुपलेक्स और एक F5 की मदद से ही किया फेमस सुपरस्टार को चित

#5 रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले की स्टोरीलाइन शुरू करना-

Ad

कुछ हफ़्तों पहले यह अफ़वाह फैली थी कि द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 36 के लिए अपना दुश्मन चुन लिया है। वह और कोई नहीं 'द फिनोमिनल वन' एजे स्टाइल्स हैं। सुपर शोडाउन में अंडरटेकर ने केवल स्टाइल्स को हराया ही नहीं बल्कि मुकाबले में शामिल होने से पहले उन्होंने बैकस्टेज कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज पर हमला भी किया था।

इन सब चीज़ों से अफ़वाह सच होती नजर आ रही है कि एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर का शोज ऑफ शोज में मुक़ाबला होगा। इस दुश्मनी में केन भी शामिल हो सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह देखने को मिल सकता है कि अंडरटेकर पर द ओसी हमला करे और उन्हें बचाने के लिए केन वहां आए जिससे वह इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।

यह माना जा रहा है कि अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को इसलिए अपना दुश्मन चुना क्योंकि वह मॉडर्न डे शॉन माइकल्स की तरह लगते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 अंडरटेकर की वापसी से बहुत से फैंस चौंक गए थे-

Ad

WWE फैंस की नज़रों से कंपनी अब कुछ भी नहीं छिपा सकती है। जैसे कि बहुत से पीपीवी या बड़े इवेंट में कुछ लैजेंड्स सुपरस्टार्स के वापसी करने की अफवाएं फैलती रहती हैं। वैसा ही सुपर शोडाउन के लिए हुआ था, बहुत से फैंस का मानना था कि शो में अंडरटेकर वापसी करेंगे और ऐसा ही हुआ।

सऊदी अरब एयरपोर्ट पर फैंस ने उन्हें शो से पहले ही देख लिया था और WWE.COM ने भी शो में उनके मौजूद रहने की सूचना दे दी थी। हालांकि सबको पता चल गया था कि वह शो में एजे स्टाइल्स पर हमला कर सकते हैं लेकिन फिर भी उनकी एंट्री से ही बहुत से फैंस चौंक गए थे और उन्होंने मुकाबले में हिस्सा भी लिया था।

#3 तुवेक ट्रॉफी मैच के लिए ऐसी एंडिंग किसी ने नहीं सोची होगी-

Ad

तुवेक़ ट्रॉफी को जीतने के लिए एजे स्टाइल्स ही सबसे पसंदीदा सुपरस्टार माने जा रहे थे। फैंस का यह मानना था कि मैच के अंत में स्टाइल्स, मिस्टीरियो को हराकर ट्रॉफी जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि द ओसी ने बैकस्टेज मिस्टीरियो पर हमला कर दिया था। मिस्टीरियो को बचाने के लिए अंडरटेकर वहां आए और मुकाबले में भी उन्होंने रे मिस्टीरियो की जगह ही ली थी। किसी ने नहीं सोचा होगा कि तुवेक़ ट्रॉफी अंडरटेकर जीतेंगे।

#2 सऊदी अरब के लोग अंडरटेकर को रिंग में मुक़ाबला लड़ते देखना चाहते थे-

Ad

अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्होंने कंपनी को ऐसी ऊचांइयों तक पहुंचाया है जहाँ कोई और सुपरस्टार नहीं ले जा पाता। यह ज़ाहिर सी बात है कि सऊदी अरब के लोग उन्हें रिंग में मुकाबला लड़ते देखना चाहते थे।

पिछले साल क्राउन ज्वेल में अंडरटेकर ने कोई भी मुक़ाबला नहीं लड़ा था जिसके बाद वहां आए फैंस निराश हो गए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ अंडरटेकर शो में आए और उन्होंने तुवेक़ ट्रॉफी भी जीती जिसके कारण बहुत से फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार को रिंग में देखकर खुश हैं।

#1 एक एक्टिव सुपरस्टार के तौर पर यह अंडरटेकर का आखिरी साल हो सकता है-

Ad

अंडरटेकर के रिटायरमेंट लेने की अफ़वाह बहुत समय से फैल रही है यह इस साल देखने को मिल सकता है कि अंडरटेकर रेसलमेनिया के बाद रिटायरमेंट लें। सुपर शोडाउन के ज़रिए अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स में दुश्मनी की स्टोरीलाइन शुरू हो चुकी है।

यह स्टोरीलाइन अब रेसलमेनिया तक जाएगी और रेसलमेनिया में यह देखने को मिल सकता है कि अंडरटेकर अपना आखिरी मुक़ाबला लड़े जोकि एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा। उस मुकाबले को जीतने के बाद अंडरटेकर रिटायरमेंट ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications