सुपर शोडाउन 2020 में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रिकोशे को बुरी तरह से पीटते हुए टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया है। इस मुकाबले की शुरूआत से ही लैसनर ने रिकोशे पर हमला करना शुरू कर दिया जिसके बाद रिकोशे मुकाबले में वापसी नहीं कर पाए।ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown रिजल्ट्स - 27 फरवरी, 2020लैसनर ने रिकोशे को एक F5 और तीन जबरदस्त सुपलेक्स दिए और जीत हासिल की। इस मुकाबले के बुक होने से पहले ही कई फैंस को यह अच्छी तरह से पता था कि यहां पर लैसनर की जीत होगी, लेकिन लैसनर की एकतरफा जीत की उम्मीद किसी को भी नहीं थी।It only took one F-5.@BrockLesnar is STILL your reigning, defending, undisputed #WWEChampion!#WWESSD @HeymanHustle pic.twitter.com/GCB3ANg5cU— WWE (@WWE) February 27, 2020इस मुकाबले के खत्म होने के बाद कई फैंस खुश नज़र नहीं आए। उनका मानना है कि फैंस पहले से ही इस मुकाबले का नतीजा जानते थे ऐसे में कंपनी ने इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ नहीं किया। हमारे ख्याल से कपंनी इस मुकाबले को रोमांचक बना सकती थी।सऊदी के फैंस शायद ही इस मुकाबले को याद रखें, क्योंकि इस मुकाबले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिसे फैंस याद रख सकें। फिलहाल इस जीत के बाद ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 के ग्रैंड स्टेज पर रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबले में नज़र आएंगे।यह मुकाबला मैकइंटायर के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि उन्हें कभी बड़े टाइटल के लिए मुकाबला करने का मौका नहीं मिला। लैसनर के खिलाफ अगर वह जीत हासिल कर WWE चैंपियन बनते हैं तो यह उनके WWE में करियर के लिए काफी बड़ी बात होगी।वहीं दूसरी ओर यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी के पसंदीदा सुपरस्टार ब्रॉक लैनसर एक बार फिर टाइटल का बचाव कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।