5 कारण जिनसे Super Showdown 2020 में अंडरटेकर को नहीं आना चाहिए

अंडरटेकर
अंडरटेकर

डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपर शोडाउन पीपीवी 2020 के आयोजन में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। इवेंट से पहले लोगों के मन में कई सवाल उमड़ रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अंडरटेकर इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

Ad

हालांकि अंडरटेकर का औदा ही ऐसा है कि आज भी रेसलिंग के करोड़ों फैंस उन्हें जरूर रिंग में उतरते देखना चाहेंगे। एक अन्य सवाल ये है कि उनके साथ मैच कोई भी लड़े लेकिन क्या द डेड मैन रिंग में अच्छा मैच लड़ पाएंगे या एक बार फिर उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ेगा। इससे पहले गोल्डबर्ग के साथ उनके मैच को काफी फैंस ने नापसंद किया था।

ये भी पढ़ें: 3 कारणों से सुपर शोडाउन में जॉन सीना की वापसी हो सकती है

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रखने वाले हैं जो बताते हैं कि अंडरटेकर को सुपर शोडाउन 2020 में नहीं आना चाहिए।

# समय की कमी है

सुपर शोडाउन 2020
सुपर शोडाउन 2020

ये कोई नई बात नहीं है कि किसी भी स्टोरीलाइन को सफल होने में थोड़ा समय चाहिए होता है। फिलहाल WWE का पूरा फ़ोकस रेसलमेनिया 36 पर है और कई दिलचस्प दुश्मनियां शुरू भी हो चुकी हैं। फिलहाल शायद ही ऐसी कोई स्टोरीलाइन है जिसमें बिना बिल्ड-अप के अंडरटेकर को जोड़ा जा सके।

Ad

किंग कॉर्बिन बनाम रोमन रेंस, ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर भी ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड में व्यस्त हैं। यदि द डेड मैन को इनमें से किसी एक फ्यूड में जोड़ा जाता है तो संभव ही इससे इन सभी स्टोरीलाइंस को नुकसान पहुंचेगा।

रॉ और स्मैकडाउन को हर हफ्ते सीमित समय ही मिल पाता है इसलिए अंडरटेकर के बजाय WWE को युवा सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए इस समय का प्रयोग करना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# बुरी यादें

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

अंडरटेकर आज भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उनकी इन रिंग एबिलिटी कमजोर होती जा रही है। पिछले साल गोल्डबर्ग, उससे पहले DX के साथ मैच और उससे पहले 6-मैन टैग टीम मैच, इन सभी में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Ad

इतनी बुरी यादों के बाद अब बेहतर होगा कि वो इस आगामी पे-पर-व्यू को मिस कर दें। फिलहाल सभी अपनी-अपनी स्टोरीलाइंस में व्यस्त हैं इसलिए उन्हें अगले मौके का इंतज़ार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के 5 सबसे बड़े कारण

# रेसलमेनिया 36 के लिए बचाकर रखा जाए

अंडरटेकर
अंडरटेकर

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि अंडरटेकर आज भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में से एक हैं। आज भी वो जब भी रिंग में उतरते हैं तो उन्हें गज़ब का रिस्पांस मिलता है तो क्यों ना उनकी वापसी को रेसलमेनिया 36 के लिए बचाकर रखा जाए।

Ad

यदि वो हर महीने रिंग में नजर आएंगे तो शायद रेसलमेनिया में भी शायद उन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा। दूसरी ओर द फीन्ड के पास अभी रेसलमेनिया के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है और अगर ऐसा हुआ तो ये मुकाबला किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।

# कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं है

द डेड मैन
द डेड मैन

इस बात में कोई संदेह नहीं कि WWE रोस्टर बहुत बड़ा है लेकिन क्या आपको लगता है कि ऐसा कोई सुपरस्टार है जो अंडरटेकर की गलतियों को छिपा सकता है, शायद नहीं!, इसलिए सच्चाई यही है कि सुपर शोडाउन के लिए अंडरटेकर के पास कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं है।

Ad

अगर कोई हील सुपरस्टार उनपर अटैक करे और उसके बाद द डेड मैन अपने अंदाज में वापसी कर जीत हासिल करें, ऐसा लोग कई सालों से देखते आ रहे हैं और इससे किसी को कोई फायदा नहीं पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

# फ्यूचर सुपरस्टार्स को नुकसान हो रहा है

अंडरटेकर
अंडरटेकर

WWE की एक पुरानी आदत रही है कि वो सुपर शोडाउन के लिए ड्रीम मैचों पर ज्यादा ध्यान देती है। इन ड्रीम मुकाबलों के स्थान पर युवा सुपरस्टार्स को पुश या किसी दूसरी स्टोरीलाइन पर काम करने देने की रणनीति WWE को अपनानी चाहिए।

ड्रीम मैचों से हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन यही मुकाबले फ्यूचर सुपरस्टार्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए WWE को अंडरटेकर के बजाय मिड-कार्ड टाइटल मैच या फिर विमेंस सुपरस्टार्स के बीच मुकाबलों पर ध्यान देना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications