सऊदी अरब में डब्लू डब्लू ई (WWE) का पहला पे-पर-व्यू ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल था जो अप्रैल 2018 में आयोजित हुआ था। इसका असल लक्ष्य मिडल ईस्ट देशों और एशिया के अन्य देशों में WWE की लोकप्रियता बढ़ाना था और विंस मैकमैहन का ये फैसला सफल भी साबित हुआ है।आमतौर पर सऊदी अरब में हुए हर एक पीपीवी में दिग्गज सुपरस्टार्स नजर आते रहे हैं। जिनमें अंडरटेकर, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच समेत कई मुख्य नाम शामिल रहे हैं लेकिन जॉन सीना दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक होने के बाद भी नियमित रूप से सऊदी नहीं गए हैं।
ये भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से रोमन रेंस और द फीन्ड के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है
जॉन की लोकप्रियता बिना कोई संदेह कंपनी को काफी अधिक फायदा पहुंचा सकती है। अब कुछ ही हफ़्तों बाद सुपर शोडाउन 2020 होने वाला है और इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारण आपके सामने रख रहे हैं जिनसे जॉन सीना को इस आगामी पीपीवी में वापसी जरूर होनी चाहिए।
# अंडरटेकर के बजाय जॉन अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं
ये बात अब जगजाहिर हो चुकी है कि अंडरटेकर अब अच्छे मैच लड़ने में सक्षम नहीं हैं। उदाहरण के तौर पर सुपर शोडाउन 2019 में गोल्डबर्ग के साथ उनके मैच को दुनिया भर से आलोचनाओं का शिकार होने पड़ा था।
दूसरी ओर जब बात जॉन सीना की आती है तो वो अभी भी अच्छे मैच लड़ सकते हैं और ना ही उनकी उम्र इतनी हुई है जो उन्हें रिंग में वापसी करने से रोक रही है।
द चैम्प ने WWE में अपना आखिरी मैच जनवरी 2019 में लड़ा था जहां फेटल 4वे मैच में उन्होंने फिन बैलर, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन के साथ रिंग साझा किया था। उस मैच में उन्होंने हाई-फ़्लाइंग मूव्स लगाकर दर्शा दिया था कि वो अभी भी लंबे और कड़े मैच लड़ सकते हैं।
अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# 17वां वर्ल्ड टाइटल
जॉन सीना ने अपना आखिरी वर्ल्ड टाइटल रॉयल रंबल पीपीवी 2017 में एजे स्टाइल्स को हराकर जीता था जो उनका 16वां वर्ल्ड टाइटल रहा। तभी से उम्मीद की जा रही है कि क्या वो सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियन होने के मामले में रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ पाएंगे।
फिलहाल ब्रॉक लैसनर चैंपियन हैं और जॉन के साथ उनकी दुश्मनी सालों से चली आ रही है। इन दोनों के बीच आज तक 3 सिंगल्स वर्ल्ड टाइटल मुकाबले लड़े गए हैं जिनमें 2 बार लैसनर को जीत मिली, यानी जॉन इस बार हिसाब बराबर करने के लिए वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मुकाबले जो सुपर शोडाउन में देखने को मिल सकते हैं
हालांकि रॉयल रंबल जीत के साथ ही ड्रू मैकइंटायर को रेसलमेनिया के लिए टाइटल शॉट मिल गया था। अब उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए लैसनर के सामने खुली चुनौती रख दी है। इस कारण जॉन को सिंगल्स चैंपियनशिप मैच मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन ट्रिपल थ्रेट मैच का वो जरूर हिस्सा बन सकते हैं।
# ड्रू मैकइंटायर को पुश देने के लिए
कुछ समय पहले जॉन ने संकेत दिए थे कि वो रेसलमेनिया 36 में नजर आने वाले हैं, इसी कारण उनकी रॉयल रंबल में वापसी की ख़बरें भी तूल पकड़ने लगीं। रॉयल रंबल में तो उनकी वापसी नहीं हुई और अब साल के सबसे बड़े शो से पहले केवल 2 पीपीवी रह गए हैं।
हालांकि जॉन अभी अपनी फिल्म प्रोजेक्ट-एक्स ट्रैक्शन की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन किसी रेसलमेनिया स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने के लिए उन्हें जल्द वापसी करने की जरूरत है। जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि मैकइंटायर और लैसनर के बीच दुश्मनी शुरू हो चुकी है, इसलिए सीना को सीधे तौर पर लैसनर को चैलेंज नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने ड्रू मैकइंटायर को फैंस के बेच फेमस करने के लिए की
जॉन का किसी तरह से इस फ्यूड में शामिल होना मैकइंटायर को बहुत बड़ा पुश दे सकता है। लेकिन ब्रॉक के विलन किरदार को देखते हुए अब द स्कॉटिश साइकोपैथ के कैरेक्टर में बदलाव होने की संभावनाएं भी बढ़ने लगी हैं।