#4 रैसलमेनिया का अंत खराब ना हो
अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आप जानते होंगे कि रोमन रेंस में हुनर है, लेकिन वो जब भी रैसलमेनिया में जीते, फैंस ने उन्हें बू किया, भले ही उन्होंने ज़िंदगी में काफी कुछ हारा और जीता हो। अगर बैकी लिंच की बात करें तो वो एक ऐसी रैसलर हैं जो मिड कार्ड से मेन इवेंट तक का सफर तय करने में कामयाब रहीं और इस दौरान फैंस की प्रिय भी रहीं। यहीं वजह है कि कंपनी ने इन्हें इस मैच का विजेता बनाया, भले ही मैच में काफी गलतियाँ हुई हों।
#3 एक लम्बे समय तक चलने वाली कहानी की शुरुआत करना
आपको याद होगा कि एक समय पर स्टैफनी मैकमैहन ने बैकी लिंच से अपने पैर की चोट को चेक करवाने के लिए कहा था, जिसे लैसकिकर ने मना कर दिया था। इसके बाद तो लड़ाइयों की बौछार हुई, लेकिन फिर भी कंपनी ने बैकी को जीतने दिया। अब इसकी वजह से ये तो मुमकिन है कि स्टैफनी अपनी कहानी को आगे बढ़ाएं और उसकी वजह से हमें एक ज़बरदस्त कहानी और समरस्लैम में लड़ाई देखने को मिले।