# 4 स्ट्रोमैन और रॉलिंस के बीच टकराव बढ़ाना
वर्तमान में ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस दोनों ही बेबीफेस सुपरस्टार है। इन सुपरस्टार को इस पीपीवी में दो मैच के अंदर फाइट करनी थी। जहाँ एक मैच में यह सुपरस्टार साथ मिलकर रॉ टैग टीम टाइटल्स को डॉल्फ जिगलर और रूड के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। वहीं दूसरे और मेन इवेंट के अंदर एक-दूसरे के साथ मैच लड़ने वाले थे लेकिन इस मैच के लिए इन सुपरस्टार के बीच एक अच्छी स्टोरीलाइन की कमी थी।
यह भी पढ़े:SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानते
इस स्टोरीलाइन को फैंस के लिए और दिलचस्प बनाने के लिए विंस मैकमैहन ने उन्हें यह टाइटल हारने दिया ताकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के बीच गलतफहमी पैदा हो। इसे फैंस के मन में मेन इवेंट में होने वाले मैच के प्रति दिलचस्पी और बढ़ जाए।
Published 16 Sep 2019, 11:55 IST