5 कारण जिनसे साबित होता है ब्रॉक लैसनर से विंस मैकमैहन कितना प्यार करते हैं

Enter caption

ब्रॉक लैसनर WWE की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिससे बच्चा-बच्चा वाकिफ है। वह अब प्रो रैसलिंग में रेगुलर नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं है। अगर द बीस्ट के पार्ट-टाइम रैसलिंग जॉब के बारे में विंस मैकमैहन से पूछेंगे तो उनका जवाब यही होगा कि लैसनर इसके हकदार हैं। अगर परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सोचें तो यह कुछ हद तक सही भी है।

हालांकि यह सही है कि जो रैसलर प्रो रैसलिंग की दुनिया में नियमित तौर पर रिंग में नहीं उतरते प्रशंसक उन्हें उतना पसंद नहीं करते। लेकिन जब बात ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज की हो रही है तो यह जरूर अलग है। इसके पीछे जरूर कोई कारण है जिससे लैसनर पार्ट-टाइम करके भी कंपनी में बरकरार हैं।

एक बात और है। अब भला किसे यह पसंद नहीं है कि वो साल के कुछ दिन ही कंपनी के साथ काम करे और उसकी तनख्वाह बाकी रैसलरों से लगभग 99 प्रतिशत ज्यादा हो। यह लैसनर पर लागू होता है। मैकमैहन काफी समय से इस रैसलर पर मेहरबान हैं। वो उनके सबसे अजीज रैसलरों में शुमार हैं। प्रशंसक भी पिछले कुछ समय से लैसनर के इस रूप से ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे लेकिन मैकमैहन का प्यार है कि कम होने का नाम ही नहीं लेता। जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में जो मैकमैहन को लैसनर का फैन बनाता है।

#5 बॉक्स ऑफिस के स्टार

Enter caption

चाहे कोई माने या ना माने लेकिन यह साबित हो चुका है कि ब्रॉक लैसनर इंटरटेनमेंट के मामले में काफी दमदार हैं। वह WWE की दुनिया के उन दो दिग्गज रैसलरों में शुमार हैं जो अपनी बदौलत प्रशंसकों की भीड़ जुटाने का दमखम रखते हैं। WWE के पहले रन में लैसनर ने खूब नाम कमाया था। हालांकि हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि यह स्टोरीलाइन पूरे दो साल तक चली।

हालांकि वह UFC रन था जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस का असली हीरो बनाया। कोनोर मैक्ग्रेगोर के तेजी से आगे बढ़ने से पहले तक लैसनर ही UFC के शीर्ष रैसलर थे। यही लय उन्होंने WWE में भी बरकरार रखा। यही कारण रहा कि WWE ने रोंडा राउजी को भी आगे किया क्योंकि वह भी बॉक्स ऑफिस की स्टार थीं।

#4 WWE के स्थायी दिग्गज रैसलरों में अंतिम हैं लैसनर

Enter caption

अगर आप ध्यान से देखें तो पाएंगे कि अचानक ही पार्ट-टाइम रैसलरों का करियर और उनका दबदबा ठहर सा गया है। द अंडरटेकर के करियर को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबरें आ जाती हैं। उधर, गोल्डबर्ग अब कभी रैसलिंग नहीं करेंगे। शॉन माइकल्स ने भी यह कह दिया है कि वह अब कभी रिंग में नहीं लौटेंगे। इसका मतलब हुआ कि अब WWE बस तीन ही दिग्गज स्थायी रैसलर रह जाते हैं और वो हैं ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ट्रिपल एच।

ट्रिपल एच की बात करें तो वह अब एक्टिव रैसलिंग से ज्यादा बैकस्टेज ही काम कर रहे हैं। जब कभी दिखते भी हैं तो रिंग में रैसलर बनकर नहीं बल्कि अथॉरिटी का चेहरा बनकर। ट्रिपल एच को साल में एक, दो या तीन मरतबा ही रैसलिंग करते देखा जाता है।

जॉन सीना हालांकि ट्रिपल एच से ज्यादा बार रिंग में देखे गए लेकिन यह भी सच है कि साल दर साल उनका रिंग में उतरना कम होता जा रहा है। वह अब रैसलिंग से ज्यादा फिल्मों में काम करते देखे जा रहे हैं।

अब अंतिम में एक ही नाम बचता है और वह है ब्रॉक लैसनर का। मैकमैहन की यह चाहत है कि वह इस अंतिम दिग्गज का इस्तेमाल कर फैंस को खींचे।

#3 लैसनर का लुक

Enter caption

बीते कुछ सालों में WWE ने लुक के मामले में कुछ हद तक छूट दी है लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि आज भी विंस मैकमैहन के दिमाग में किसी रैसलर के लुक को लेकर कुछ न कुछ चलते रहता है। मैकमैहन के लिए किसी रैसलर का लुक काफी मैटर करता है।

ब्रॉक लैसनर का लुक ही है जो मैकमैहन को काफी पसंद आता है। वे इस दिग्गज के दीवाने हैं। जिम रॉस ने समरस्लैम 1999 में मैकमैहन का लैसनर के साथ पहली मीटिंग के बारे में एक काफी दिलचस्प कहानी बताते हैं। उन्होंनों कहा कि तब मैं WWE में टैलेंट रिलेशन का हेड हुआ करता था। उस समय से ही लैसनर उन्हें काफी पसंद थे।

इस वाकये के बारे में जिम रॉस ने कहा कि उन्होंने किसी तरह से ब्रॉक लैसनर को कंपनी के लिए भर्ती कर ली। इसके बाद जब वह बैकस्टेज काम कर रहे थे तो जो मैकमैहन का लैसनर को लेकर प्रतिक्रिया थी उसका जिक्र करते हुए रॉस ने कहा कि, मैकमैहन ने लैसनर को देखते ही कहा कि क्या वह यही है जिसके बारे में हम बात कर रहे थे। क्या यह 6'3 और 280 एलबीएस का है ? रॉस ने कहा कि इसके बाद उन्होंने लैसनर के हाथ और कलाई पकड़े और जैसा कि वह कहते हैं कि यह इतिहास है, यही कहा।

#2 WWE के इतिहास का सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी

Enter caption

ऐसा नहीं है कि ब्रॉक लैसनर को UFC से ही रैसलिंग की दुनिया में पहचान मिली। साथ ही ऐसा भी नहीं कि यहीं से उनके करियर ने उड़ान भरी। यह सोचने वाली बात है कि आखिर 1999 में WWE की दुनिया में वह नंबर एक क्यों थे ? इसका कारण यह था कि लैसनर ने इससे पहले ही एनसीएए डीविजन 1 हैविवेट चैंपियनशिप जीता था।

इससे पता चलता है कि लैसनर कॉलेज के दिनों से ही काफी बेहतरीन एथलीट थे। यह भी एक कारण रहा जिसने उन्हें UFC में काफी सफलता दिलाई। अगर WWE ने उन्हें कंपनी के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ियों में उन्हें शामिल किया तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है। लैसनर के भीतर यह काबिलियत बचपन से ही थी।

हालांकि लैसनर को UFC ने मुख्य रूप से सफलता दिलाई। इसके बाद जब 2016 में उन्होंने दोबारा वापसी की तब भी उन्हें जीत मिली लेकिन बाद में ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनकी जीत को अमान्य करार दे दिया गया।

#1 अपने काम के प्रति ईमानदार

Enter caption

जो कोई भी ब्रॉक लैसनर के साथ बैकस्टेज काम करता है वह यह अच्छी तरह से जानता है कि कुछ भी हो लेकिन लैसनर के साथ काम करना बेहद आसान है। जैसा कि पहले भी किसी ने कहा है कि लैसनर पहले से ही यह जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और वह उसे पाने के लिए काफी दृढ़ भी हैं। इस बात की चर्चा पहले भी हो चुकी है कि लैसनर को छूट दी जाती है। मैकमैहन के लिए कंपनी के नजरिए से किसी रैसलर को छूट देना सही नहीं है लेकिन उन्हें पता है कि वह इसका इस्तेमाल कहां और किस तरीके से कर सकते हैं।

यही कारण है कि मैकमैहन उनका सम्मान करते हैं। लैसनर पहले से ही अपना टारगेट सेट करते हैं और इस तरह के लोग और स्वभाव मैकमैहन को काफी पसंद हैं। इसलिए यह कहना कि सिर्फ लैसनर ही छूट का लाभ ले रहे हैं यह सही नहीं है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications