#2 क्लैश ऑफ चैंपियन्स में रॉलिंस और स्ट्रोमैन को दो बार लड़ने का मौका देने के लिए
WWE का अगला पे-पर-व्यू इवेंट आने में काफी लंबा समय बचा है। अगला पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियन्स 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस शो को काफी ख्याति मिल चुकी है और यहां हर टाइटल को डिफेंड किया जाता है। इस शो पर रॉलिंस और स्ट्रोमैन दो बार लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। यदि यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को दो अलग-अलग मैचों में डिफेंड कर लिया जाता है तो फैंस की उत्सुकता चरम पर होगी।
#1 सैथ रॉलिंस को इतिहास बनाने का मौका देने के लिए
सैथ रॉलिंस ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो हमारे हिसाब से मॉडर्न WWE इतिहास में शायद ही कोई रेसलर हासिल कर सकेगा। 2015 में रॉलिंस WWE चैंपियन और यूएस चैंपियन थे और इसके बाद उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर एक साथ कब्जा किया। भले ही स्ट्रोमैन के साथ रॉलिंस की दोस्ती लंबे समय तक नहीं चल पाए, लेकिन पिछले 5 सालों में तीसरी बार एक ही समय पर डबल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं।