#3 WWE नहीं चाहती कि सैथ रॉलिंस को इतनी जल्दी यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़े
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले दो मनी इन द बैंक विनर्स को कोई खास सफलता नसीब नहीं हुई है। इस बार AEW के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए विंस मैकमैहन नहीं चाहेंगे कि उनकी रणनीतियां किसी भी रूप में असफल हों।
अब तो ब्रीफकेस लैसनर के हाथों में है और विंस को इस मौके का पूरा फायदा उठाना होगा। रॉ WWE का साप्ताहिक एपिसोड है और किसी गैर पीपीवी में कैश इन की रणनीति किस तरह उल्टी पड़ सकती है, मैकमैहन परिवार को यह समझना होगा।
यह तय माना जा रहा है कि सैथ रॉलिंस को जब भी हार मिलेगी, लैसनर के हाथों ही मिलेगी। मगर इतनी जल्दी रॉलिंस की हार के समर्थन में कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें: 5 घटनाएँ जिनसे मजबूर होकर डीन एम्ब्रोज़ को WWE छोड़नी पड़ी
Edited by विजय शर्मा