#1 मैकमैहन परिवार लैसनर को ऐसा नहीं करने देगा
स्टैफनी मैकमैहन पहले ही कह चुकी हैं कि लैसनर को उनके रवैये के लिए सजा दी जाएगी। इसलिए कैश इन सैगमेंट के दौरान या उससे पहले केवल पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ही रिंग में मौजूद नहीं होंगे, बल्कि मैकमैहन फैमिली उनके सामने खड़ी होगी।
यह इस परिवार की पुरानी प्रथा रही है कि जो उनकी बात नहीं मानता, उसे सजा दी जाती है। स्टैफनी पहले भी उन्हें 30 दिन के लिए कंपनी से सस्पेंड कर चुकी हैं, यही चीज एक बार फिर दोहराई जाती है तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
साथ ही विंस के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि आख़िरी क्षणों में प्लान्स में बदलाव करना उनकी पुरानी आदत रही है। इस सब के बाद परिणाम यही होगा कि लैसनर का कैश इन सफल ही होगा, लेकिन कब होगा उसके लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार भी करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स के पुराने नाम जो विंस मैकमैहन को बिलकुल पसंद नहीं थे