#3 मैच का लेवल शानदार नहीं होने वाला था
अगर गौर करें तो आप ये जान पाएंगे कि पिछले कुछ समय से ब्रॉक लैसनर अपने प्रतिद्वंदी के साथ एक तगड़ा मैच देने में असफल रहे हैं। अगर आप ब्रॉक लैसनर के मैच देखते हैं तो एक बात समझ जाएंगे कि ब्रॉक लैसनर के मैचों का एक अलग ही अंदाज़ होता है।
इसका ये मतलब नहीं कि लैसनर के मैचों का स्तर ज़्यादा अच्छा नहीं होता। लेकिन अगर आपने लैसनर का एक मैच देखा है तो मतलब आपने लैसनर के लगभग सारे मैच देख लिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए WWE ने WrestleMania 35 में यूनिवर्सल टाइटल का मैच पहले करवा दिया क्योंकि लैसनर के मैचों के अंदाज़ से अब सब परिचित हो चुके हैं।
Edited by उदित अरोड़ा