#4 रेसलमेनिया के बाद फ्यूड को शुरू करने के लिए
आपको याद दिला दें, रेसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा एक साधारण मैच का हिस्सा थे और इस मैच को जानबूझकर बुक किया गया था ताकि इस फ्यूड को रेसलमेनिया के बाद भी जारी रखा जा सके। आपको बता दें, इस मैच में स्टाइल्स के हाथों हारने के बाद नाकामुरा ने हील टर्न ले लिया था और इस कारण इस फ्यूड को आगे बढाने में मदद मिली थी।
अब जबकि, इस साल होने वाले रेसलमेनिया का उतना महत्व नहीं है इसलिए WWE ने बॉबी लैश्ले vs एलिस्टर ब्लैक के मैच को बुक किया ताकि वह इस फ्यूड को रेसलमेनिया के बाद भी जारी रख सके।
#3 बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में बिल्ड करने के लिए
टॉम कोलोहुए की मानें तो लैश्ले & रुसेव के स्टोरीलाइन को इसलिए खत्म किया गया ताकि WWE लैश्ले को एक गंभीर कम्पटीटर के रूप में बिल्ड कर उन्हें ब्रॉक लैसनर का अगला चैलेंजर बना सके। लैश्ले ने भी WWE में भी वापसी इसलिए की थी ताकि उनका मुकाबला बीस्ट इंकार्नेट से हो सके।
अगर इस बात में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो रेसलमेनिया में होने वाले मैच में लैश्ले, ब्लैक को हरा देंगे लेकिन ब्लैक को हरा पाना उनके लिए आसान नहीं होगा और वह जरुर इस मैच में लैश्ले को कड़ी टक्कर देंगे।