डब्लू डब्लू ई (WWE) में हैकर की एंट्री ने स्मैकडाउन की कहानियों में एक नयापन ला दिया है। WWE रेसलमेनिया से पहले रेसलिंग फैंस इस बात को लेकर चिंतित थे कि आखिरकार फायर एंड डिजायर का क्या होगा, और क्या उन्हें वो मौके मिलेंगे जिसकी इन्हें जरूरत है। रेसलमेनिया से एन पहले वाले शो में हैकर ने आकर कहानी ही बदल दी और तबसे मैंडी रोज (Mandy Rose) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) को बेहतरीन मौके मिल रहे हैं।ऐसा नहीं है कि बात यही खत्म हो जाती है क्योंकि WWE स्मैकडाउन में हैकर ने एक और वीडियो साझा किया।इस वीडियो के बाद जो सवाल खड़ा होता है वो ये कि आखिरकार ऐसा कौन सा सच है जो हैकर दुनिया के सामने लाना चाहता है। ये बात और है कि उन्होंने पिछले प्रोमो में टैग टीम दिखाई थीं और फायर एंड डिजायर भी टूटने से पहले एक टैग टीम ही थी। इसकी वजह से कहीं ऐसा तो नहीं कि कई टैग टीम टूटने वाली हों।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो हैकर के किरदार में सही रहेंगेइससे पहले कि हमें इसका जवाब मिले आइए आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से आपको हैकर वाली कहानी में और एंटरटेनमेंट लगेगा:हैकर एक WWE ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं꓅̵̦̺̼̐̀ꑛ̴̖̟̖̰́̆̍͆ꍟ̷̹̔ ̵͖̺̳̻́͆͛̔꓅̵̡̣̆̀꒓̸͕̥̋̚͠ͅꐇ̴͔̤̅͊̚͘꓅̶͎̍͆ꑛ̵͓̊̿̌ ̴̼̮͍̻̊̏͒̀ꅐ̶͇̂̚ꂑ̴̧͖͊̈꒒̶̧͇͚̃̀̆꒒̷̟͂̀̑͘ ̶̝̻͠ꃃ̵̱̦̩͇̈̏ꍟ̸̬̜́̋͜ ̸̤̞̠̿̕ꑛ̶͔̪̟͙̒̒̃̇ꍟ̷̥͉͆ꋫ̶̢̱̀꒓̷̮̔̽̒̄ꁕ̴̛͚͇̈̓.̵̨̡͉̥̈́̊͑͝ pic.twitter.com/j4ynaoyj1X— The Message (@TheMessageWWE) April 21, 2020हैकर ने दरअसल WWE के एक पुराने अकाउंट को अपना बना लिया है जिसकी मदद से वो लगातार जरूरी सूचनाएं लोगों तक भेज पा रहे हैं। हैकर जिस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं वो पहले WWE के एक आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा था। उसका नाम बदलकर हैकर ने उसे अपने नाम पर कर लिया है और वो इसको बेहद सही तरीके से इस्तेमाल में ला रहे हैं।इसके अलावा भी कई कारण है जिसकी वजह से हैकर का ये अकाउंट अहम हो जाता है। उनके बारे में हम आगे की स्लाइड्स में बात करने वाले हैं।