स्मैकडाउन एक ऐसा ब्रांड है जिसने कई रेसलर्स के करियर बदल दिए जिनमें कंपनी के सीओओ भी शामिल हैं। उन्होंने अब कंपनी के साथ 25 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान रेसलिंग में काफी बदलाव आया है। इस वक्त ऐसे कई रेसलर्स हैं जो अपनी कहानी को बताने में दिग्गज हैं और वो जिस तरह से कहानी को कहते हैं वो एंटरटेनमेंट को एक अलग ही स्तर पर पहुँचा देता है। इनमें ब्रे वायट का नाम सबसे आगे हैं क्योंकि उनके किरदार और उनके साथ रहे रेसलर्स ने रेसलिंग में हलचल मचा दी है।एक तरफ जहाँ ब्रॉन स्ट्रोमैन अब यूनिवर्सल चैंपियन हैं।
ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया
इस बीच स्मैकडाउन में एक ऐसा किरदार उभरकर आया है जिसने सबको थोड़ा हैरान कर दिया है। ये है एक ऐसा हैकर वाला किरदार जिसने एक्सक्लूसिव फुटेज के जरिए मैंडी और ओटिस की डेट में हुई गलती के बारे में बताया और अब दोनों के बीच में लड़ाई हो रही हैं। ये बिल्कुल मुमकिन है कि इस किरदार को बढ़ाते हुए कंपनी कुछ और खुलासे करेगी जिसके दौरान कई रेसलर्स इससे लड़ने की इच्छा रखेंगे।
ऐसी स्थिति में ये हैं वो पाँच रेसलर्स जो उस हैकर से लड़ सकते हैं:
#5 डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर वो पहले रेसलर होंगे जो इनसे लड़ना चाहेंगे क्योंकि इनके खुलासे के बाद ही उनके और मैंडी के रिश्ते में दरार आई थी। इनकी वजह से ही डॉल्फ और सोन्या का प्लान खराब हुआ था तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो अपनी भड़ास इनपर निकालना चाहेंगे। इस स्थिति में ये मैच एक अच्छा तरीका होगा जिससे हमें इस हैकर की तस्वीर देखने को मिले, लेकिन क्या हो अगर ये वो ना हों जो हम सोच रहे हैं?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं