स्मैकडाउन में आए इस हैकर ने अपने काम से एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। इसकी वजह से सोन्या डैविल और डॉल्फ जिगलर के प्लान का खुलासा हुआ और हमें एक ऐसा एंगल देखने को मिला जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। सोन्या और डॉल्फ का प्लान सबके सामने लाने के बाद अब इस बात के कयास लगने लगे हैं कि वो कौन सा सुपरस्टार हो सकता है जो इस किरदार में आनेवाला है और क्या उसके आने से काम में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस हैकर ने अपने काम को काफी अच्छा किया है और एंटरटेनमेंट लेवल को भी बढ़ा दिया है।
ये ही पढ़ें: 5 शानदार स्टोरीलाइन जो WWE SmackDown में हैकर के साथ बन सकती है
ऐसे में अगर कोई रेसलर इस किरदार में आता है तो उसके लिए पुश पहले से तैयार होगी और ये कहानी ऐसी और दौर ऐसा है कि कंपनी अब काम से अपने पिछले फैसलों को सही साबित करना चाहेगी। इस आधार पर आइए आपको बताते हैं वो 5 रेसलर्स जो इस किरदार के लिए सही रहेंगे:
#5 कर्टिस एक्सेल
कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के दौरान कई रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन इस दौरान बी टीम के इस पूर्व मेंबर के साथ वही व्यवहार नहीं किया जो काफी हैरान करने वाली बात है। ये इस समय रिंग से दूर हैं और जब ये रिंग में थे तब भी इनका किरदार कोई खास अहम नहीं था। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ऐसा क्या कारण रहा कि कंपनी ने इन्हें कॉस्ट कटिंग में बाहर नहीं किया? कहीं ऐसा तो नहीं कि हमारे लिए ये एक सरप्राइज हो और मिस्टर परफेक्ट के बेटे के लिए ये वापसी का परफेक्ट मौका।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं