रेसलिंग में हर रेसलर टाइटल जीतकर अपना नाम भी उस लिस्ट में लाना चाहता है जहाँ उन्हें काफी अच्छे नाम और अवार्ड के लायक माना जाए। आपने देखा होगा कि चैंपियनशिप जीतने से पहले कई रेसलर्स को बड़ा पुश मिला और उन्होंने अपने मौके को भुनाया तथा एक ऐसा नाम बनाया जो आज उन्हें रेसलिंग में एक बड़ा नाम बनाता है। ऐसे कई रेसलर्स भी हैं जो ऐसी बड़ी चैंपियनशिप अपने करियर में नहीं जीत सके जिनमें इस आर्टिकल के लिखे जाने तक टैमिना स्नूका भी शामिल हैं।
उन्हें रेसलिंग जगत में तथा कंपनी में काफी वक्त हो गया है लेकिन वो अब भी चैंपियनशिप गोल्ड से दूर हैं। उनकी उम्र को देखते हुए ये उनका आखिरी रेसलर रन हो सकता है। एक तरफ जहाँ टैमिना स्नूका कोई बड़ा गोल्ड जीतने में कामयाब नहीं रहीं वहीँ कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में ही चैंपियनशिप अपने नाम की है।
ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया
कंपनी में अब दो नहीं बल्कि तीन ब्रांड हैं और तीनों के रेसलर्स ने कड़ी मेहनत के बाद खुद को चैंपियनशिप के योग्य बनाया है। ऐसे में पहला टाइटल जीतने पर जश्न बनता है और आइए आपको बताते हैं कि इन रेसलर्स ने इसको कैसे मनाया:
#5 शायना बैज़लर ने पिज़्ज़ा के साथ मनाया जश्न
शायना ने NXT विमेंस चैंपियनशिप एवोल्यूशन में जीती थी और उसके बाद वो अपने होटल रूम में जाकर पिज़्ज़ा और पेय पदार्थ के साथ इस पल को यादगार बना रही थीं। ये उनके लिए काफी महत्वपूर्ण पल था क्योंकि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से रेसलिंग में आकर खुद के लिए नाम बनाना बेहद मुश्किल काम है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं