5 कारण जो बताते हैं कि क्यों WWE तुरंत अपने सुपरस्टार्स को रिलीज नहीं कर रहा है
डब्लू डब्लू ई(WWE) स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और प्रोफेशनल रेसलिंग के शिखर पर है। यह करीब 4 दशकों से रेसलिंग पर राज करती आ रही है, हालांकि, बीच-बीच में ऐसा समय भी आया है जब उन्होंने कम्पटीशन का सामना करना पड़ा।
दूसरे प्रमोशंस के बाद से ही और आज WWE के बाहर भी रेसलर्स के लिए पैसे कमाने के कई जरिए मौजूद हैं, जिस कारण रेसलर्स अब समझ चुके हैं कि उनके पसंद का काम करने के लिए अब उन्हें कम्पनी की जरुरत नहीं है। खासकर जब उनकी सही तरह से बुकिंग नहीं होती तो सबसे पहले उनके मन में WWE छोड़ने का ख्याल आता है।
यह भी पढ़े: भारतीय मूल के MMA स्टार ने पूर्व चैंपियन जिंदर महल के बारे में कही बड़ी बात
वर्तमान में अगर WWE से जुड़ा कोई भी सुपरस्टार अपनी रिलीज़ की मांग करता है तो इस बात की ज्यादा संभावना है कि उनकी मांग ठुकरा दी जाए।
इस आर्टिकल में 5 ऐसे कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि WWE का उनके सुपरस्टार्स को रिलीज़ न करने का फैसला क्यों सही है।
#5. वो अपने ज्यादा टैलेंट्स को रिलीज़ नहीं कर सकते
सच्चाई तो यह है कि WWE को उनके टैलेंट्स की जरुरत है। भले ही इन टैलेंट्स का काफी इस्तेमाल किया जाता हो लेकिन ये टैलेंट्स रोस्टर को काफी बड़ा बनाते हैं।
भले ही कोई टैलेंट मेन इवेंटर न हो लेकिन इस बात की संभावना होती है कि उनका कुछ इस्तेमाल हो। टैलेंट्स भी समझते हैं कि सभी के लिए कोई-न-कोई रोल दिया जाता है और सभी टैलेंट्स मेन इवेंटर नहीं बन सकते।
इसके अलावा WWE का उनके टैलेंट्स को रिलीज़ न करने का फैसला बिलकुल सही है और अब वह अपने टैलेंट्स खोने का खतरा नहीं उठा सकती।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं