5 कारण जो साबित करते हैं कि WWE को ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल ले लेना चाहिए

Not getting the Universal Title off Brock Lesnar at the earliest, could adversely affect WWE

WWE क्रॉउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत लिया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप बीमारी के चलते WWE को वापस सौंप दी थी। फैंस यही मान रहे थे कि स्ट्रोमैन लैसनर को हराकर टाइटल को जीत लेंगे। हालांकि, लैसनर ने एक और बार इतिहास बनाते हुए क्रॉउन ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दूसरी बार जीता।

हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला भी किया था। फैंस काफी नाराज हैं कि इस फुल टाइम रैसलर की जगह लैसनर को चैंपियनशिप क्यों दी गई है। आइए जानें ऐसे पांच कारण जो यह बताते हैं कि लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन क्यों नहीं रहना चाहिए।

#5 ब्रॉक लैसनर सिर्फ WWE के लिए काम नहीं करेंगे

Brock Lesnar continues leveraging WWE and UFC against each other

लैसनर ने अपने करियर के शुरुआती समय में प्रोफेशनल फुटबॉल में अपना किस्मत आज़माया था लेकिन इसमें में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट की दुनिया में गए जहाँ उन्हें काफी सफलता मिली। उन्होंने UFC के अंदर कई फाइट लड़ी हैं और वहां की हैविवेट चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। हालांकि, UFC में कई बार हारने के बाद लैसनर ने वापस WWE में कदम रखा और तबसे कंपनी के लिए पार्ट टाइम काम भी कर रहे हैं।

उसके बाद फिर साल 2016 में UFC में वापस करें जबकि उस समय वह WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे। हालांकि, अफ़वाहों के अनुसार वह एक बार फिर अगले साल मार्च के महीने में UFC के अंदर फाइट लड़ने वाले हैं। ये बात तो तय है कि लैसनर वहीं काम करेंगे जहाँ उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे। लैसनर WWE के पे-पर व्यू में काफी कम नजर आते हैं और मंडे नाइट रॉ में तो मानो उनका आना-जाना ना के बराबर होता है। इस कारण उनसे यूनिवर्सल टाइटल ले लेना चाहिए।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#4 फैंस एक पार्ट टाइम रैसलर को ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं

We don't want yet another long, boring, part-time Universal Title reign

लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर ऐसा किया था। इसके बाद से लैसनर ने कई रैसलर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है और सभी मुक़ाबलों में उन्हें जीत मिली है। हालांकि इस साल समरस्लैम में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीन ली थी। सभी को यही लगा कि लैसनर अब WWE के अंदर नजर नहीं आने वाले हैं। हालांकि, उसके कुछ समय बाद ही लैसनर कंपनी में वापस आए और आते ही उन्होंने अपने आप को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में डाल दिया। जब लैसनर ने पहली बार चैंपियनशिप जीती थी तब वह 504 दिनों तक चैंपियन रहे थे और अब वह एक बार फिर से चैंपियन बन चुके हैं और फैंस नहीं चाहते कि एक बार फिर लैसनर सालों तक WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रहें।

youtube-cover

#3 WWE के पास ड्रयू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर्स हैं

Drew McIntyre and Braun Strowman are incredibly over with the WWE Universe today

ब्रॉक लैसनर UFC के कारण काफी ज्यादा मशहूर हो चुके हैं। इस समय WWE में बड़े रैसलर्स की कमी नहीं है क्योंकि उनके पास ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस फिन बैलर और बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। हालांकि इसके बावजूद WWE ब्रॉक लैसनर पर ज्यादा भरोसा करती है। इस समय रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर जैसा बड़ा रैसलर कोई भी नहीं है इन दोनों रैसलर्स को अगर यूनिवर्सल चैंपियन बना दिया जाता तब फैंस काफी ज्यादा खुश हो जाते। इससे दोनों का करियर भी अच्छा बन जाता और सबसे जरूरी बात यह है कि दोनों फुल टाइम रैसलर्स हैं। इसका मतलब दोनों हर महीने में पे-पर-व्यू में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं। फिलहाल स्ट्रोमैन 35 साल के हैं और वहीं मैकइंटायर 33 साल के हैं। अगर WWE ने इस समय टाइटल नहीं दिया तो आगे चलकर उन्हें काफी दिक्कतें हो सकती है।

youtube-cover

#2 यूनिवर्सल चैंपियनशिप की मौजूदगी ना होने से WWE को नुकसान पहुंच सकता है

An absent Universal champion coupled with The Shield's dissolution isn't good news for WWE RAW

रोमन रेंस को ब्लड कैंसर है और इस कारण वह अब WWE में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, वह हमेशा के लिए नहीं गए हैं लेकिन कई सालों तक तो फैंस उन्हें लड़ते हुए नहीं देखेंगे। जब लैसनर चैंपियन थे तब वह काफी कम नजर आते थे और इस कारण फैंस उनसे बेहद गुस्सा भी हैं। अब अगर एक और बार ऐसा देखने को मिलता है तब WWE को एक भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। फैंस का गुस्सा जाहिर भी है क्योंकि उन्हें एक अच्छा और फुल टाइम चैंपियन चाहिए। लैसनर एक पार्ट टाइम रैसलर हैं और यहां तक कि वह बड़े पे-पर-व्यू के अलावा कंपनी में लड़ते हुए भी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में समझदारी इसी में होगी कि WWE मौजूदा समय के किसी फुल टाइटल रैसलर को टाइटल थमा दे। इससे यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैंस को हर हफ्ते देखने को मिलेगी और वहीं WWE को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

youtube-cover

#1 UFC 235 में एक तरफा हार का डर

A one-sided beat-down may be on the cards for Brock Lesnar at the hands of Daniel Cormier at UFC 235

अगर आप लोग MMA के बड़े फैन नहीं हैं तो यह आपके लिए एक चौंकाने वाली खबर होगी। लेकिन आप लोगों को यह जानना होगा कि लैसनर आने वाले समय में UFC 235 के अंदर डेनियल कॉर्मियर का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। यह इवेंट अगले साल मार्च 2 को लास वेगास में होने वाला है। कॉर्मियर को MMA की दुनिया में सबसे महान फाइटर के रूप में देखा जाता है। यह WWE नहीं है जहां पर मुकाबले पहले से तय होते हैं कि य हां पर एक फाइट कुछ सेकंड से लेकर कई मिनटों तक चलती हुई नजर आ सकती है। अगर लैसनर UFC 225 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए रहते हैं तो इससे इस पे-पर-व्यू भी में उनकी पूरी हार होते हुए भी दिख सकती है। यूनिवर्सल चैंपियन रहते हुए वह अपनी UFC फाइट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे ऐसे में एकतरफ़ा हार होने की संभावना उनके लिए काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर ऐसा होता है तो तय WWE के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होगा

youtube-cover

लेखक- जॉनी पेन अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications