5 कारण जो साबित करते हैं कि WWE को ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल ले लेना चाहिए

Not getting the Universal Title off Brock Lesnar at the earliest, could adversely affect WWE

#4 फैंस एक पार्ट टाइम रैसलर को ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं

We don't want yet another long, boring, part-time Universal Title reign

लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर ऐसा किया था। इसके बाद से लैसनर ने कई रैसलर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है और सभी मुक़ाबलों में उन्हें जीत मिली है। हालांकि इस साल समरस्लैम में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीन ली थी। सभी को यही लगा कि लैसनर अब WWE के अंदर नजर नहीं आने वाले हैं। हालांकि, उसके कुछ समय बाद ही लैसनर कंपनी में वापस आए और आते ही उन्होंने अपने आप को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में डाल दिया। जब लैसनर ने पहली बार चैंपियनशिप जीती थी तब वह 504 दिनों तक चैंपियन रहे थे और अब वह एक बार फिर से चैंपियन बन चुके हैं और फैंस नहीं चाहते कि एक बार फिर लैसनर सालों तक WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रहें।

youtube-cover

Quick Links