5 कारण जो साबित करते हैं कि WWE को ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल ले लेना चाहिए

Not getting the Universal Title off Brock Lesnar at the earliest, could adversely affect WWE

#1 UFC 235 में एक तरफा हार का डर

Ad
A one-sided beat-down may be on the cards for Brock Lesnar at the hands of Daniel Cormier at UFC 235

अगर आप लोग MMA के बड़े फैन नहीं हैं तो यह आपके लिए एक चौंकाने वाली खबर होगी। लेकिन आप लोगों को यह जानना होगा कि लैसनर आने वाले समय में UFC 235 के अंदर डेनियल कॉर्मियर का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। यह इवेंट अगले साल मार्च 2 को लास वेगास में होने वाला है। कॉर्मियर को MMA की दुनिया में सबसे महान फाइटर के रूप में देखा जाता है। यह WWE नहीं है जहां पर मुकाबले पहले से तय होते हैं कि य हां पर एक फाइट कुछ सेकंड से लेकर कई मिनटों तक चलती हुई नजर आ सकती है। अगर लैसनर UFC 225 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए रहते हैं तो इससे इस पे-पर-व्यू भी में उनकी पूरी हार होते हुए भी दिख सकती है। यूनिवर्सल चैंपियन रहते हुए वह अपनी UFC फाइट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे ऐसे में एकतरफ़ा हार होने की संभावना उनके लिए काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर ऐसा होता है तो तय WWE के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होगा

Ad

youtube-cover

लेखक- जॉनी पेन अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications