4- द फीन्ड की अनुपस्थिति में रैंडी ऑर्टन का सही इस्तेमाल करने के लिए
रैंडी ऑर्टन इस वक्त अपने WWE करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं और वर्तमान समय में वह द फीन्ड के साथ फ्यूड मे हैं। हालांकि, द फीन्ड TLC 2020 पीपीवी के बाद से ही नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस ने ऑर्टन के साथ फ्यूड जारी रखा है।
WWE का अगला पीपीवी Elimination Chamber है और कंपनी रैंडी ऑर्टन जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को एक्शन से दूर रखने की गलती नहीं कर सकती है। शायद यही कारण है कि कंपनी ने ड्रू मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड कराने का फैसला किया ताकि ऑर्टन को भी इस मैच का हिस्सा बनाया जा सके।
3- फैंस WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को एक से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते हुए देखना चाहते हैं
WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर एक डोमिनेंट चैंपियन साबित हुए हैं। हालांकि, मैकइंटायर Hell in a Cell पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल हार गए थे लेकिन उन्होंने जल्द ही, अपना टाइटल वापस जीत लिया था।
Hell in a Cell मैच को छोड़ दिया जाए तो WWE चैंपियनशिप मैच में कोई भी सुपरस्टार मैकइंटायर को हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि फैंस देखना चाहते हैं कि ड्रू मैकइंटायर एक से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल किस प्रकार डिफेंड कर पाते हैं।