पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के हील यानी विलन बनने की अफवाह काफी तेजी से चल रही है। फैंस को उम्मीद थी कि इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस हील के रूप में बदल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हफ्ते रॉ के शो के दौरान शो के दौरान केविन ओवेंस जब सैथ रॉलिंस से उन पर हुए हमले के बारे में पूछ रहे थे तभी ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) वापस आ गए थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया
उन्होंने केविन ओवेंस को मैच के लिए चैलेंज किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इस दौरान उम्मीद थी कि सैथ की ओर से कुछ एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन कंपनी ने शायद कुछ ही सोच रखा है। फैंस अभी भी हैरान हैं कि कंपनी सैथ रॉलिंस को अभी तक हील के रूप में क्यों नहीं बना पाई है।
इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए हम बात करने जा रहे हैं उन 3 कारणों पर कि आखिर WWE ने अभी तक सैथ रॉलिंस को हील क्यों नहीं बनाया है।
सैथ को अभी एंटी हीरो बनने की जरूरत है
सर्वाइवर सीरीज के बाद से सैथ रॉलिंस के पास करने के लिए कुछ खास रहा नहीं हैं। उनकी बुकिंग को देखकर भले ही फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह हील के रूप में बदलने जा रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी अभी उन्हें एंटी हीरो के रूप में बनाना चाहती है ताकि वह एक बड़े हील के रूप में नज़र आ सके।
यह कहना गलत नहीं होगा कि सैथ अभी सेमी हील के रूप में हैं लेकिन कंपनी शायद चाहती है कि उन्हें पूरी तरह से हील बनाने के लिए कुछ समय दिया जाए। निश्चित रूप से हील के रूप में सैथ काफी धमाल मचा सकते हैं।
WWE अभी स्टोरी कहने की कोशिश कर रहा है
प्रो-रेसलिंग की दुनिया में स्टोरीलाइन सबसे महत्वपूर्ण होती है। स्टोरीलाइन रिंग के अंदर हो या फिर रिंग के बाहर जरूरी यह है कि फैंस को वह स्टोरीलाइन समझ में आए और उनकी दिलचस्पी इसमें हो। पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस का सैगमेंट उनके हील बनने के लिए काफी नहीं था।
ऐसे में कंपनी उन्हें हील बनने के लिए और समय देना चाहती है ताकि फैंस इस स्टोरीलाइन को अच्छे से समझ सके और सैथ को हील के रूप में स्वीकार कर सके।
सैथ को जल्दबाजी में हील बनाने की कोई जरूरत नहीं है
ईमानदारी से कहे तो फिलहाल सैथ रॉलिंस को हील के रूप में बदलने की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। रोड टू रेसलमेनिया की शुरूआत होने में अब केवल एक महीने का समय बाकी है और ऐसे में कोई भी फैसला कंपनी को सोच समझ कर लेना होगा।
सैथ रॉलिंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं और फैंस उन्हें रिंग में बेबीफेस के रूप में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनी उन्हें हील बनाने से पहले कई बार सोच विचार करेगी।