रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच होने के 5 सबसे बड़े कारण

रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन
रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन

#4 उनके पिछले मैच को आज भी एक क्लासिक मैच का दर्जा दिया जाता है

youtube-cover

साल 2015 का वह दौर जब रोमन रेंस को लगातार एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दिया जा रहा था, उनके ऊपर खुद को एक वर्ल्ड क्लास इन रिंग परफ़ॉर्मर साबित करने का दबाव था।

रोमन ने रॉयल रंबल 2015 जीता लेकिन इसके बावजूद क्राउड उन्हें बू कर रहा था। द रॉक की एंट्री के बाद भी रॉयल रंबल विनर के प्रति लोगों में गुस्सा कम नहीं हो रहा था, इसी कारण पूर्व शील्ड मेंबर के ऊपर दबाव काफी अधिक हो चला था।

इससे अगली पीपीवी यानी फ़ास्टलेन 2015 में उनका सामना डेनियल ब्रायन से हुआ और शायद ये उनके करियर की सबसे शानदार फाइट्स में से एक रही। उस मैच को हुए अब 4 साल बीत चुके हैं और दोनों ने ही अपने-अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूआ है। फैंस को उम्मीद होगी कि डेनियल और रोमन के बीच एक वैसी ही फाइट लड़ी जाए जैसी 4 साल पहले लड़ी गई थी।

ये भी पढ़ें: WWE में आने से पहले रोमन रेंस की 5 अनदेखी तस्वीरें